पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने घरेलू क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध को ठुकराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने घरेलू क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध को ठुकराया

मोहम्मद आमिर ने अपने बयान में यह भी कहा कि PCB यह मानने को राजी नहीं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

Mohammad Amir. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)
Mohammad Amir. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं और इसका सबसे बड़ा कारण पाक टीम से मिस्बाह और वकार को कोचिंग पद से इस्तीफा देना है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें घरेलू क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड ए में शामिल किया है, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है।

29 साल के मोहम्मद आमिर ने यह साफ कर दिया कि जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल रहे हैं, तो उनका घरेलू क्रिकेट में खेलने का कोई मतलब नहीं बनता है। साथ ही मोहम्मद आमिर ने यह भी कहा कि PCB इस तरह के ऑफर से उनपर अपना दबाव बनाना चाहती है। आमिर के अनुसार PCB के अधिकारियों को उन्हें इस तरह का ऑफर देने से पहले संपर्क करना चाहिए था।

मोहम्मद आमिर का एक बयान जो क्रिकेट पाकिस्तान में छपा उसके अनुसार उन्होंने कहा कि, मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। मुझसे ऐसा किए जाने से पहले किसी भी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया। मैं PCB से अनुरोध करता हूं कि मेरी जगह किसी जूनियर खिलाड़ी को अनुबंध दिया जाए जिससे के उन्हें फायदा मिले क्योंकि मैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिलहार उपलब्ध नहीं हूं।

बढ़े ग्रेड के साथ मिलेंगे इतने रुपए

पाकिस्तान क्रिकेट के घरेलू खिलाड़ियों को जिन केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है, उसमें ए प्लस ग्रेड में शामिल 10 खिलाड़ियों को प्रत्येक महीने ढ़ाई लाख पाकिस्तानी रुपए मिलेंग। वहीं इसके बाद ए ग्रेड में शामिल 40 खिलाड़ियों को 1 लाख 85 हजार पाकिस्तानी रुपए प्रत्येक महीने दिए जायेंगे। मोहम्मद आमिर को ए श्रेणी में शामिल किया गया था, जिसे उन्होंने अब ठुकरा दिया है।

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 119 विकेट टेस्ट क्रिकेट, वहीं वनडे में 81 जबकि टी-20 में आमिर के नाम 59 विकेट दर्ज हैं। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी मैच 30 अगस्त 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

close whatsapp