जिस टीम को CSK ने फाइनल में दी मात उस गुजरात टाइटंस की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं टॉम मूडी

भले ही गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम ना कर पाए हो लेकिन उन्होंने इस सीजन में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

Advertisement

Gujarat Titans and Tom Moody (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से मात दी। बारिश की वजह से इस मैच में दोनों टीमों को काफी परेशानी हुई लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की।

Advertisement
Advertisement

भले ही गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम ना कर पाए हो लेकिन उन्होंने इस सीजन में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। यही नहीं लीग फेज में वो अंक तालिका में पहले स्थान पर रहे। ESPNक्रिकइंफो से बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने गुजरात टाइटंस की जमकर प्रशंसा की और इस बात का भी खुलासा किया कि वो यह देखकर हैरान रह गए थे कि टीम फाइनल में हार गई।

टॉम मूडी ने कहा कि, ‘मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि मुझे यह देखकर बहुत ही हैरानी हुई कि गुजरात टाइटंस फाइनल में हार गई। वो इस सीजन के फाइनल को जीतने की प्रबल दावेदार थी। टीम की सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने सभी डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई भी थी और काफी मजबूती भी। टीम ने पूरे सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और ज्यादा से ज्यादा मुकाबले अपने नाम किए।’

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत से भी काफी खुश हैं टॉम मूडी

बता दें, फाइनल से पहले क्वालीफायर 1 में भी गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। इस मैच को जीतने के बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन को लेकर टॉम मूडी ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि चेन्नई के खिलाफ क्वालीफायर 1 में हार दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के दिमाग में काफी कुछ चल रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स काफी अच्छी टीम है और उन्होंने अपनी आंखों में एक टारगेट सेट कर दिया था और इसी वजह से टीम ने एक और ट्रॉफी अपने नाम की।’

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी थी और सभी को उम्मीद थी कि इस सीजन में भी वो ट्रॉफी अपने नाम करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की जबकि मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप को हासिल किया।

Advertisement