द हंड्रेड में एक फैन ने लिया अजीबोगरीब कैच, वायरल हुआ वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड में एक फैन ने लिया अजीबोगरीब कैच, वायरल हुआ वीडियो

लियाम लिविंगस्टोन ने 92 रनों की शानदार पारी खेली और साथ में झटके तीन अहम विकेट।

Crowd catch – The Hundred. (Photo Source: Twitter)
Crowd catch – The Hundred. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड में खेला जा रहा द हंड्रेड टूर्नामेंट अब अपनी आखिरी चरण में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट का फाइनल लीग मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। मंगलवार को बर्मिंघम फीनिक्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेले गए मुकाबले में बहुत कुछ देखने को मिला। बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेलते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच में छक्कों की बरसात कर दी और उनके बल्ले से कई आकर्षक शॉट्स देखने को मिले।

एक फैन ने गिरते-गिरते लिया जबरदस्त कैच

इसी मैच के दौरान स्टेडियम में एक ऐसी घटना हुई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, लिविंगस्टोन जब अपनी पारी में छक्कों की बरसात कर रहे थे, तब उनके द्वारा खेली गई एक गेंद स्टैंड में जा पहुंची और एक दर्शक ने उसे कैच करने की कोशिश की। हालांकि, उसने कैच तो पकड़ लिया लेकिन इस चक्कर में वो अपने सीट से गिरकर अगली कतार में जा पहुंचा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यहां देखिए वो वीडियो

इस मैच में लिविंगस्टोन बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

टॉस हारने के बाद नॉदर्न सुपरचार्जर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया। उनके ओपनर्स क्रिस लिन और टॉम कोहलर-कैडमोर ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 54 गेंदों में 95 रन जोड़े। कैडमोर ने 44 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद सुपरचार्जर्स का विकेट एक के बाद एक गिरता चला गया और टीम 100 गेंदों में सिर्फ 143 रन बनाने में कामयाब हो सकी। फीनिक्स की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों में 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फीनिक्स को शुरुआत में कुछ झटके जरूर लगे लेकिन लियाम लिविंगस्टोन की 40 गेंदों में 92 रनों की पारी ने इस मैच को एकतरफा बना दिया और बर्मिंघम की टीम ने 74 गेंदों में ही इस मैच को आसानी से जीत लिया। लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी में तीन चौके और 10 छक्के लगाए। इस जीत के बाद बर्मिंघम फीनिक्स द हंड्रेड के फाइनल में पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 21 अगस्त को खेला जाएगा।

close whatsapp