जब सिडनी टेस्ट के दौरान आर अश्विन और टिम पेन के बीच जमकर हुई थी तू-तू-मैं-मैं

उस सीरीज को भारत ने 2-1 से किया था अपने नाम।

Advertisement

Tim Paine and Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए कई मैच विनिंग प्रदर्शन किए हैं। उनके नाम 5 अंतरराष्ट्रीय शतक भी दर्ज हैं। इस दिग्गज ऑफ स्पिनर गेंदबाज ने 2021 में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी जिसकी वजह से भारत एक हारा हुआ मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा था।

Advertisement
Advertisement

बाद में, अश्विन ने बताया कि कैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन को मुंहतोड़ जवाब दिया था, जब वो मैच की चौथी पारी में लगातार उनको स्लेज कर रहे थे।

दरअसल, ये सब तब हुआ जब रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी के लिए उतरे और क्रीज पर अपना मार्क बनाने लगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने कहा कि, ऐश, तुम्हारे गाबा आने का इंतजार नहीं कर सकता। जिसके तुरंत बाद अश्विन ने जवाब दिया था, ‘तुम्हारे भारत आने का इंतजार नहीं कर सकता, वो तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी।’

टिम पेन की बल्लेबाजी को लेकर हम लोगों के बीच में काफी बातचीत हुई थी: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने वूट सेलेक्ट में आने वाली वेब सीरीज ‘बंदों में था दम’ के ट्रेलर लॉन्च में कहा कि, मुझे लगता है कि विहारी को याद होगा कि ऐसा मैंने क्यों कहा था। जिस तरह से टिम पेन पूरी सीरीज में बल्लेबाजी कर रहे थे हम लोग लगातार एक दूसरे से बात करते रहते थे। मैं सभी खिलाड़ियों से बात करता रहा और पेन के लिए अलग तरीके का शॉर्ट लेग पोजीशन रखा और फिर एक लेग स्लिप भी रखी।

मेरे, रहाणे और विहारी के बीच में बातचीत हुई थी और हमने कहा था कि,’ पुजारा आमतौर पर लेग स्लिप पर खड़े होंगे लेकिन वो हेलमेट के साथ खड़े नहीं होंगे। चलो उन्हें कहीं ओर खड़ा कर देते हैं और पेन का विकेट अपने नाम करते हैं।

हमने इस बातचीत के बाद पुजारा को इस अजीबोगरीब पोजीशन पर खड़ा किया था और किस्मत ये रही कि टिम पेन वहीं पर अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद हम लोगों ने जमकर जश्न मनाया और मैंने फिर विहारी को बोला कि, ‘ये खिलाड़ी भारत न आए तो अच्छा है। अगर यह भारत आया, तो मैं हर मैच में इसको आउट करूंगा।

Advertisement