यह अर्धशतक विराट कोहली के लिए काफी जरूरी था: सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह अर्धशतक विराट कोहली के लिए काफी जरूरी था: सुनील गावस्कर

विराट कोहली IPL 2022 सीजन में लगातार 2 मैचों में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं।

Rajat Patidar & Virat Kohli (Image Source: BCCI/IPL)
Rajat Patidar & Virat Kohli (Image Source: BCCI/IPL)

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ विराट कोहली के अर्धशतक को तवज्जो देते हुए कहा है कि, ये अर्धशतक कोहली के अंदर विश्वास बढ़ाएगा साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के अंदर भी। बता दें गुजरात टाइटंस से पहले तीन मुकाबलों में कोहली डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाए थे। कोहली का प्रदर्शन इस IPL सीजन में काफी साधारण रहा है। यह उनका इस साल का पहला अर्धशतक है।

कोहली इस संस्करण में दो बार गोल्डन डक और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मात्र 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। हालांकि सुनील गावस्कर का यह कहना है कि, कोहली गुजरात के खिलाफ बॉल को सही से बल्ले में ले रहे थे जो उनके और उनकी टीम के लिए काफी अच्छी बात है।

यह पारी उनके और उनकी टीम के अंदर विश्वास बढाएगी: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, यह वो पारी थी जिसकी कोहली को बेहद जरूरत थी और टीम को भी। एक बार आप किसी टीम के खिलाफ अर्धशतक लगा देते हैं तो आपका विश्वास और बढ़ जाता है। यही नहीं आने वाले मुकाबलों में आप बेहतर प्रदर्शन करते हैं। विराट कोहली की इस पारी से टीम में भी जोश वापस आ गया होगा। विराट बॉल को सही से खेल रहे हैं और पैरों को भी सही से चला रहे हैं। उम्मीद है आगे आने वाले मुकाबलों में भी विराट ऐसे ही प्रदर्शन करें।

बता दें, विराट कोहली ने 53 गेंदो में 58 रन की पारी खेली थी। हालांकि अर्धशतक के बनाने के बाद वो जल्दी ही आउट हो गए। कोहली ने रजत पाटीदार के साथ 99 रन की साझेदारी की और टीम को 170 तक पहुंचाया। जवाब मैं गुजरात टाइटंस में डेविड मिलर और राहुल तेवातिया की पारी की बदौलत ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो RCB इस समय 10 मुकाबलों में 5 जीत के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। उनका अगला मुकाबला 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है जो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp