अन्य सभी खिलाड़ी लौट गए होटल, लेकिन अकेला ये गेंदबाज कोच के साथ घंटो करता रहा नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter)

कल गुरूवार, 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले एक ऐसी घटना को देखने को मिली जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमा सोच में पड़ गया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मैच से एक दिन पहले ही एक भारतीय गेंदबाज नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आया है। जिसपर कोच राहुल द्रविड़ समेत सपोर्ट स्टाफ की भी नजर थी। बता दें कि जब बल्लेबाज अपनी-अपनी प्रैक्टिस करके वापिस जा चुके थे तो उस समय ये गेंदबाज बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करता हुआ नजर आया।

इस गेंदबाज ने जमकर बहाया पसीना

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि नेट्स में उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी की। जब अन्य सभी बल्लेबाज वापिस जा चुके थे तो वह स्पिन और पेस गेंदबाजों के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।

तो वहीं उनादकट की बल्लेबाजी को करीब 45 मिनट तक नाॅन स्ट्राइकर एंड पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भी देखा और अपनी पैनी जनर उनादकट की बल्लेबाजी पर बनाए रखी। दूसरी तरफ जयदेव उनाटकट की बल्लेबाजी देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सीरीज के दौरान टीम इंडिया के नाइटवाॅच मैन की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

खैर अब देखने लायक बात होगी कि क्या जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं। बता दें कि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो इस सीरीज में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

Advertisement