पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले ही क्या कांप गए कुलदीप यादव?

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला 16 मई को खेला जाएगा।

Advertisement

Kuldeep Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 16 मई को डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। इस मुकाबले को जीतकर दिल्ली की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने के अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। हालांकि इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने कुछ बड़े बयान दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि, “यह मुकाबला हमारे लिए करो या मरो जैसा है। हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमने कुछ करीबी मैच गंवाए हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमने टूर्नामेंट में अब तक जो गलतियां की है उसे आने वाले मुकाबले में न दोहराएं।”

कुलदीप ने आगे कहा कि, टीम के लिए अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण है, हमने अपने अगले मैच के लिए अच्छी तैयारी की है। हम इस मैच को नॉकआउट की तरह मानकर खेलेंगे। हमारे लिए अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण होगा, चाहे हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी। हमारे लिए परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करना भी काफी जरुरी होगा।”

कुलदीप यादव ने की पंजाब किंग्स टीम की तारीफ

इसी दौरान कुलदीप ने आगे कहा कि, “पंजाब किंग्स एक अच्छी टीम है। टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने आखिरी मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। टी-20 में कोई भी टीम कमजोर नहीं होती है। कोई भी किसी भी दिन बड़ा स्कोर बना सकता है या विकेट ले सकता है।”

आपको बता दें कि दिल्ली और पंजाब के बीच खेले जाने वाला अगला मैच प्लेऑफ के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। दिल्ली इस समय पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है, दोनों टीमों के 12 मैचों में 12 अंक हैं। साथ ही दोनों टीमों का नेट रन रेट भी पॉजिटिव है। आपको बता दें कि अभी तक गुजरात एकमात्र ऐसी टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। हार्दिक की टीम 13 मैचों में 10 जीत के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है।

Advertisement