इंग्लैंड क्रिकेट को रिचर्ड ग्लीसन के रूप में एक नया हीरा मिला है: इयोन मोर्गन - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड क्रिकेट को रिचर्ड ग्लीसन के रूप में एक नया हीरा मिला है: इयोन मोर्गन

रिचर्ड ग्लीसन ने पहले अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया जो काफी बड़ी बात है: इयोन मोर्गन

Richard Gleeson. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)
Richard Gleeson. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन की जमकर तारीफ की है और कहा है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड टीम को बहुत ही शानदार तेज गेंदबाज मिला है। बता दें, अभी कुछ दिन पहले ही मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

रिचर्ड ग्लीसन की बात की जाए तो उन्होंने भारत के खिलाफ खेले जा चुके दूसरे टी-20 मुकाबले में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। एक गेंदबाज के रूप में उनके लिए यह बहुत ही शानदार डेब्यू था क्योंकि उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में भारत के 3 मुख्य खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में कुल 15 रन देकर 3 विकेट झटके। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली को इस तेज गेंदबाज ने अपना शिकार बनाया।

हालांकि ग्लीसन की इतनी शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतने में नाकाम रहा और 49 रनों से यह मुकाबला हार गया।

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि, ‘रिचर्ड ग्लीसन का डेब्यू काफी कमाल का हुआ। इंग्लैंड की गेंदबाजी में एक और नाम जुड़ चुका है। इंग्लैंड क्रिकेट के लिए ग्लीसन आने वाले समय में मुख्य गेंदबाज होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप भी नजदीक है और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इन दोनों टूर्नामेंट में ग्लीसन इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने रोहित, पंत और विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया जो काफी बड़ी बात है। उनकी यॉर्कर गेंद का कोई जवाब नहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में वो और भी तरक्की करेंगे।

मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं: रिचर्ड ग्लीसन

जब रिचर्ड ग्लीसन से पूछा गया कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि, ‘कोई भी खिलाड़ी बड़े मुकाबलों को खेलना चाहता है। मैं भी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हालांकि अभी मैं बस अगले मुकाबले के बारे में सोच रहा हूं।

भविष्य के बारे में मुझे नहीं पता। अगर मैं ऐसा ही प्रदर्शन करता रहा तो शायद टीम के चयनकर्ता मुझे वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में शामिल कर ले। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और अगले मुकाबले में भी मैं ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहूंगा। मुझे काफी अच्छा लग रहा है।

इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 10 जुलाई को नॉटिंघम में खेला जाएगा। भारत ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है।

close whatsapp