पाकिस्तानी एंकर और शोएब अख्तर के बीच हुए विवाद को लेकर अब पाक पीएम इमरान खान ने दी चौकाने वाली प्रतिक्रिया
इमरान खान ने शोएब अख्तर और पीटीवी एंकर नौमान नियाज के बीच हुए मामले को लेकर खुश नहीं हैं।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अक्टूबर 30, 2021 4:15 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इस समय पाकिस्तान टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसमें भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली पाकिस्तान टीम ने पहले ही मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी मात देते हुए लगातार 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है। पाकिस्तान टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद देशावासी और पूर्व खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तानी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स में एक अलग मामला उस समय देखने को मिला जब जीत की खुशी के बावजूद पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर और एंकर नौमान नियाज के बीच अजीब बहस देखने को मिली और इसी के चलते लाइव शो में शोएब अख्तर ने पीटीवी को अपना इस्तीफा देते हुए बीच में ही शो छोड़कर चले गए।
इस घटना के बाद जहां शोएब अख्तर ने अपना पक्ष रखते हुए समझाया कि आखिर उस दिन क्या हुआ था। वहीं शो के एंकर नौमान नियाज ने अभी तक अपनी अपनी तरफ से किसी तरह की सफाई पेश नहीं की है। दरअसल शो के दौरान अख्तर पाकिस्तान की जीत पर काफी खुश दिखाई दिए जिसके बाद एंकर ने उन्हें किसी बात पर कुछ कहा।
हालांकि यह घटना होने के बाद पीटीवी स्पोर्ट्स ने अपनी तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने इस घटना की जांच का फैसला लिया है और उस समय तक अख्तर औक नौमान दोनों को ही ऑफ एयर किया जाता है। शोएब अख्तर जो अपने समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक थे, उनके साथ इस तरह का लाइव टीवी के दौरान व्यवहार होने पर कई फैंस ने भी अपनी नाराजगी को व्यक्त किया। जिसके बाद जियो न्यूज की एक खबर के अनुसार पाकिस्तान के संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मोहम्मद खान ने बताया कि पीएम इमरान खान इस घटना से बिल्कुल भी खुश नहीं है और उन्होंने इस पर तत्काल कोई एक्शन लेने के लिए कहा है।
आप किसी को लाइव शो छोड़कर जाने के लिए नहीं कह सकते हैं
मोहम्मद खान ने अपने बयान में आगे बताया कि, पीएम इमरान खान इस शो के एंकर से काफी खफा हैं, जिन्होंने क्रिकेट जगत के इतने दिग्गज खिलाड़ी को शो के दौरान इस तरह बेइज्जत किया। आप किसी से इस तरह शो को लाइव के दौरान छोड़कर जाने के लिए नहीं कह सकते हैं। डॉ. नौमान नियाज को शोएब अख्तर से इस तरह का व्यवहार करने से पहले 100 बार कम से कम सोचना चाहिए था।
वहीं पीएम इमरान खान ने शोएब अख्तर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उस समय भी काफी शांत रहते हुए स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने की कोशिश की। वहीं नौमान नियान ने अपने एक बयान में कहा कि वह शो को किसी और को होस्ट करने नहीं देंगे। जिसपर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह चैनल किसी की संपत्ति नहीं है और शो भी किसी का नहीं है।