IPL 2022 के लिए हुड्डा और क्रुणाल को एक टीम में देख सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ और क्रुणाल पांड्या को 8.25 करोड़ में खरीदा।

Advertisement

Deepak Hooda and Krunal Pandya. (Photo Source: Instagram)

IPL 2022 ऑक्शन का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का दिन खत्म हो चुका है। क्रुणाल पांड्या समेत कई खिलाड़ियों का नीलामी में भविष्य तय हो चुका है और वहीं कई खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा हार्दिक पांड्या के भाई पिछले साल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इस नीलामी से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। नीलामी में क्रुणाल पांड्या पर कई टीमों की निगाहें गड़ी हुई थीं।

Advertisement
Advertisement

उन्हें खुद से जोड़ने के लिए सीएसके, पंजाब किंग्स, लखनऊ और हैदराबाद समेत कई टीमों के बीच जबरदस्त ऑक्शन टेबल पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि आखिर में उन्हें लखनऊ टीम 8.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही, ये वही लखनऊ फ्रेंचाइजी है जिसे थोड़ी देर पहले दीपक हुड्डा को 5,75 करोड़ में खरीदा थाा। इसका मतलब साफ है कि हुड्डा और क्रुणाल एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

क्रुणाल और हुड्डा के बीच हुआ था बड़ा विवाद

दोनों खिलाड़ियों को एक साथ एक टीम में देख फैंस को उनके बीच का पुराना विवाद याद आ गया। दरअसल जब हुड्डा अपना घरेलू क्रिकेट बड़ौदा की टीम से खेलते थे तब उनका क्रुणाल पांड्या के साथ बड़ा विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और बड़ौदा की टीम छोड़ दी थी। उसी को याद करते हुए अब फैंस दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहे हैं।

पिछले सीजन में क्रुणाल पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो बेहद खराब रहा था। मुंबई की ओर से उन्हें कुल 13 मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने महज 14.30 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 143 रन बनाए थे। वहीं 53 की खराब औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ 5 विकेट झटके थे।

वही हुड्डा की बात करें तो उनका किस्मत अभी जोर-शोर से चमक रहा है। हाल ही में उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू करने का  मौका मिला था और अब उन्हें आईपीएल ऑक्शन में भी करोड़ों की कीमत मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा की दोनों खिलाड़ी लखनऊ के लिए एक साथ खेलते हुए दिखते हैं या नहीं।

दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को एक टीम में देखने के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/jhampakjhum/status/1492447755800772608?s=20&t=ZYbXFfn7TXmsQ7Vkvp8-Wg

Advertisement