टी-20 सीरीज में भी भारत ने किया क्लीन स्वीप, तो सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 सीरीज में भी भारत ने किया क्लीन स्वीप, तो सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए सूर्या को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड।

Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)
Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया। मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत सूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर की शानदार पारी के बदौलत 184 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 167 रन ही बना स्की और अंत में 17 रनों से मुकाबला हार गई और भारत ने 3-0 सीरीज को अपने नाम कर लिया।

सूर्या और अय्यर की पारी के बदौलत भारत ने बनाया बड़ा स्कोर

मैच में टीम इंडिया चार-चार बदलाव के साथ उतरी थी, जिस वजह से इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन दोनों बल्लेबाज इस मौके को भुना नहीं सके ,नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए श्रेयस अय्यर भी 25 रन बनाकर चलते बने और वहीं कप्तान रोहित शर्मा 7 रन बनाकर चलते बने और 13 वें ओवर तक भारत महज 93 रन तक ही पहुंच पाई थी।

उस वक्त भारत का स्कोर 140 तक पहुंचना भी काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन उसके बाद सूर्या और वेंकटेश अय्यर ने शुरू की तूफानी बल्लेबाजी। आखिरी के चार ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने छक्कों की झड़ी लगा दी। सूर्यकुमार ने जहां 31 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली वहीं अय्यर ने 19 गेंदों में 35 बहुमूल्य रन बनाये और टीम को 184 के बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

एक बार फिर बेकार गई निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने आई विंडीज टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले ही ओवर में मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा जब कायल मेयर्स कुछ खास किए बिना आउट हो गए। हालांकि विंडीज टीम कभी भी रन रेट के मामले में पीछे नहीं थी लेकिन उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और एक भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई जिस वजह से वो अंत में 17 रनों से पीछे रह गए।

उनकी तरफ से इस मैच में भी निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 61 रन बनाए वहीं पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने क्रमशः 25 और 29 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सबसे अधिक विकेट 3 विकेट हर्षल पटेल ने लिए वहीं दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर के खाते में दो-दो विकेट गए।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

close whatsapp