NZ vs PAK: वर्ल्ड कप में Fakhar Zaman ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी

फखर ने 62 में गेंदों में शतक पूरा किया।

Advertisement

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला आज 4 नवंबर, शनिवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य रखा है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, जब इस लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान की टीम उतरी तो उसके ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ने वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए शतकीय पारी खेली है। फखर ने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह वर्ल्ड कप में इतिहास में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

तो वहीं फखर जमां की इस पारी पर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो न्यूजीलैंड से मिले पहाड़ जैसा लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय फखर जमां 106* और कप्तान बाबर आजम 47* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल खेल बारिश की वजह से रुका हुआ है।

देखें फखर जमां के शतक पर फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

Advertisement