ट्विटर प्रतिक्रियाएं: पृथ्वी शाॅ के England Domestic One-Day Cup 2023 में दोहरा शतक जड़ने पर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: पृथ्वी शाॅ के England Domestic One-Day Cup 2023 में दोहरा शतक जड़ने पर 

शाॅ ने 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली 

Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter)
Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter)

काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर पृथ्वी शाॅ (Prithvi Shaw) का बल्ला इंग्लैंड के जारी डोमेस्टिक वनडे कप 2023 में जमकर बोला है। बता दें कि शाॅ ने आज Northamptonshire और Somerset के बीच खेले जा रहे मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है।

हालांकि, शाॅ इस मैच में 250 का आंकड़ा पार ही करने वाले थे कि वह 244 रनों के कुल स्कोर पर डैनी लैंब की गेंद पर जाॅर्ज थाॅमस के हाथों कैच आउट हो गए। बता दें कि शाॅ ने मैच में 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली। साथ ही इस पारी के दौरान पृथ्वी ने 28 चौके और 11 छक्के लगाए। दूसरी ओर पृथ्वी शाॅ की इस पारी पर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

Northamptonshire बनाम Somerset मैच का हाल, पहली पारी:

बता दें कि इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2023 में आज 9 अगस्त को ग्रुप बी का यह Northamptonshire और Somerset के बीच मैच काउंटी ग्राउंड, नाॅर्थटंपन में खेला जा रहा है। मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Northamptonshire ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 415 रन बनाए हैं।

Northamptonshire की ओर से पृथ्वी शाॅ के 244 रनों के अलावा रिकार्डो वेसकनकिलोस ने 47 और सैम व्हाइटमैन ने 54 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर Somerset की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो जैक ब्रूक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, डैली लैंब को 2 विकेट मिले। साथ ही शोएब बशीर और जाॅर्ज थाॅमस भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या Somerset, Northamptonshire से मिले 416 रनों के मजबूत टारगेट को हासिल कर पाती है नहीं?

देखें Prithvi Shaw की पारी पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp