IND vs NZ: ‘आग उगल रहा है शुभमन का बल्ला’- गिल ने जड़ा वनडे करियर का चौथा शतक, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

गिल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक कीवी टीम के खिलाफ लगा दिया है।

Advertisement

Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मंगलवार, 24 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला होल्कर स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। बता दें कि इस वनडे सीरीज के दौरान कमाल की फाॅर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस वनडे मैच में अपने वनडे करियर चौथा शतक जड़ दिया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं गिल के शतक के बाद ट्विटर पर फैंस जबरदस्त रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस वनडे सीरीज के पहले मैच में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो वहीं तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 72 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली है।

तो वहीं खबर लिखे जाने तक भारत ने 28 ओवर बाद दो विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इससे पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक दम शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े। रोहित शर्मा 101 और शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।

तीसरे वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर।

गिल के समर्थन में फैंस पर कुछ ऐसे दिए रिएक्शन:

 

Advertisement