IND vs NZ: ‘भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य’- शुभमन गिल के दोहरा शतक लगाते ही फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक 145 गेंदों में पूरा किया।

Advertisement

Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूलीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया है। बता दें मैच में टीम इंडिया को शुरूआती झटको से उबारते हुए गिल ने 85 गेंदों में बनाए गए शतक को दोहरे शतक में बदल टीम इंडिया को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचान में मदद की।

Advertisement
Advertisement

गिल ने अपना दोहरा शतक 145 गेंदों में पूरा किया और अपनी 208 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ गिल की इस पारी के बाद फैंस ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

गिल ने टीम इंडिया को संभाला

इससे पहले टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के उतरी भारतीय टीम के लिए शुरूआत शानदार रही। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हालांकि एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा को 34 रन की शुरूआत मिली, लेकिन वे अपनी इस पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। रोहित को ब्लेयर टिकनर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद प्रचंड फाॅर्म में चल रहे विराट कोहली आज कमाल नहीं दिखा सके और 8 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके अलावा इशान किशन ने 5 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 28 और वाशिंगटन सुंदर ने 12 रनों की पारी खेली। अंत में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

देंखे फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

Advertisement