IND vs AUS: ‘अंपायर को बदलो’ दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में कोहली के आउट होने के बाद फैंस के रिएक्शन 

44 रन पर विराट कोहली को थर्ड अंपायर द्वारा दिया गया संदिग्ध तरीके से आउट

Advertisement

Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

India vs Australia 2nd Test Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में विराट कोहली को संदिग्ध तरीके से आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल काट दिया है। साथ ही क्रिकेट फैंस अब विराट कोहली के समर्थन में जमकर पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं आज 18 फरवरी को मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में विराट कोहली जब 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैथ्यू खुनेमन की एक गेंद उनसे मिस हो गई।

इसके बाद गेंदबाज समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पगबाधा की अपील की और ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। इसके बाद विराट ने तुरंत रिव्यू की मांग की क्योंकि उन्हें पता था कि गेंद पहले बल्ले से पहले लगी है।

हालांकि जब रिव्यू की वीडियो सामने आई तो ये साफ तौर पर देखा जा सकता है था कि गेंद पहले हल्की सी पैड पर लगने ले पहले बल्ले पर लगती हुई नजर आ रही है। लेकिन थर्ड अंपायर रिचर्ड लिंगवर्थ ने ऑन फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए निर्णय को जारी रखते हुए विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दिया।

इसके बाद विराट कोहली खुद अंपायर द्वारा दिए गए फैसले से नाखुश दिखाई दिए। तो वहीं इस तरह कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर अंपायर पर फैंस का गुस्सा जमकर निकला है।

देंखे विराट कोहली के आउट होने के बाद फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

 

Advertisement