रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान बनने के बाद ट्विटर पर आई कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं

रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।

Advertisement

Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। शनिवार (19 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा की। और साथ ही में इस दौरान उन्होंने  रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया।

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में भारत के 35 वें कप्तान होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिले करारी हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से ही ऐसे कयास लगने शुरू हो गए थे कि रोहित को भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट का इस मामले में राय थोड़ी अलग है।

रोहित को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट की अलग-अलग राय

कुछ लोगों का मानना था कि चूंकि रोहित की उम्र कुछ ज्यादा है और उनके साथ फिटनेस को लेकर थोड़ी समस्या है इस वजह से उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाए जिससे की वह लंबे समय तक टीम को संभाल सके और रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों की मदद से कप्तानी के कुछ गुण भी सीख सकें।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में एक मैच में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर अनफिट होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज बाहर रखा गया है। राहुल की जगह बुमराह टेस्ट और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे।

श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को बाकी के दोनों टी-20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत पंजाब के मोहाली स्टेडियम में होगी। पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च तक खेला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बैंगलोर में खेला जायेगा।

रोहित को टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement