यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिससे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिलता है – भुवनेश्वर कुमार

हमारे देश में कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने नहीं रखी है: भुवनेश्वर कुमार

Advertisement

Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लगता है कि टी-20 फॉर्मेट ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर मौका दिया है।। बता दें अक्टूबर महीने से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम जल्द से जल्द अपने खिलाड़ियों की सूची बनाने को देखेगी जो इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

Advertisement
Advertisement

26 जून को खेले जा चुके आयरलैंड बनाम भारत के बीच पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से मात दी। इस दौरे में भारतीय टीम का उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है। पहले टी-20 मुकाबले में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया। वहीं दूसरी ओर उम्मीद है कि दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू कर सकते हैं।

अपने देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी-20 मुकाबले के बाद कहा कि, ‘उमरान मलिक ने अपना डेब्यू किया है और आने वाले समय में कुछ और खिलाड़ी भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसके जरिए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिलता है। सबसे अच्छी बात मुझे यह लगती है कि हम लोग जहां भी जाते हैं लोग हमारा बहुत अच्छी तरह से स्वागत करते हैं और हमें सपोर्ट करते हैं।

बारिश की वजह से आयरलैंड और भारत के बीच में सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 12-12 ओवरों का खेला गया। उमरान मलिक ने इस मुकाबले में मात्र एक ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 14 रन दिए।

मुझे यहां गेंदबाजी करना अच्छा लगा: भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि, ‘यहां गेंदबाजी करना मुझे काफी अच्छा लगा। नई गेंद से यहां थोड़ी बहुत स्विंग मिली थी। 4-5 ओवरों के बाद इस मैदान में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। एक बात कहना चाहूंगा कि चाहे कोई भी फॉर्मेट हो अगर आपको इस तरह का विकेट कहीं भी मिले तो सिर्फ टेस्ट मुकाबलों की लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करें।

भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में 3 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। आयरलैंड और भारत के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 28 जून को इसी मैदान (डबलिन) में खेला जाएगा।

Advertisement