खिलाड़ियों की मानसिक थकान को लेकर कृष्णामाचारी श्रीकांत का BCCI को अहम सुझाव

भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में परिवार से दूर बायो बबल में काफी समय बिताया है।

Advertisement

Krishnamachari Srikkanth. (Photo by Sanjeev Verma/ Hindustan Times via Getty Images)

बायो बबल में रहना खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है। कई बार खिलाड़ी इस बबल में होने वाली थकान को लेकर अपना दुख व्यक्त करते हुए दिखाई देते हैं। इसी क्रम में पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज कृष्णामाचारी श्रीकांत ने भारतीय खिलाड़ियों के समर्थन में कुछ अहम बातें कही हैं। उनका मानना है कि बायो बबल की थकान और उनके मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को उचित महत्व देना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

श्रीकांत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बायो बबल को लेकर क्या लिखा?

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बायो बबल की थकान को लेकर अपना बयान दिया था, जिसपर अब श्रीकांत ने टिप्पणी की है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में अधिकतम समय बायो बबल में बिताया है जिस वजह से उन्हें इस दौरान अपने परिवार से दूर रहना पड़ा है।

इस मुद्दे को लेकर श्रीकांत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, “मैं खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करता हूं। मानसिक थकान एक वास्तविक चीज है, अब समय आ गया है कि BCCI को उनके शेड्यूलिंग पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही सुनिश्चित करना चाहिए कि वह सभी खिलाड़ियों का ध्यान रख सकें। मैं भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं और अब समय आ गया है कि हम उनकी देखभाल करें।”

बायो बबल पर बुमराह का बयान

बायो बबल एक ऐसा माहौल है, जिसमें खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों को बाहर की दुनिया से दूर रखा जाता है ताकि महामारी के संक्रमण से बचा जा सके। बुमराह ने इस बबल को लेकर कहा कि, “आपको कभी-कभी एक ब्रेक की जरूरत होती है। आपको अपने परिवार की याद आती है, आप छह महीने से सफर में हैं। यह सब कभी-कभी आपके दिमाग में चलता रहता है लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो आप इन सभी चीजों के बारे में नहीं सोचते।”

Advertisement