न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने की भारतीय फैंस से खास अपील - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने की भारतीय फैंस से खास अपील

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Dinesh Karthik. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

31 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा जब उन्हें न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी। इस हार के बाद जाहिर तौर पर टीम इंडिया को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने फैंस से खास अपील की है।

दिनेश कार्तिक ने फैंस से की अपील

दिनेश कार्तिक का मानना है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए दबाव से भरा रहा है और इसी वजह से उन्होंने प्रशंसकों से भारतीय टीम के प्रति सहानुभूति दिखाने का अनुरोध किया है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, “जब आप अपने कमरे में वापस जाएंगे और अकेले होंगे तो आपके मन में कई तरह के सवाल आएंगे। मैं बस यही चाहता हूं कि भारत के सभी फैंस इसे समझें और उनके प्रति दयावान भावना रखें।”

उन्होंने आगे कहा कि, “19 मई को भारतीय टीम यहां से रवाना हुई थी और आज नवंबर में हम ये सब बातें कर रहे हैं और इस बीच हर एक दिन उनके लिए दबाव से भरा हुआ रहा है। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक उनकी बातें और भावनाओं को समझेंगे और उन्हें इस बात की सहानुभूति देंगे।”

हमारी टीम में विराट जैसा करिश्माई क्रिकेटर मौजूद है: कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने इस दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का भी जिक्र किया और कहा, “हमारे पास सबसे करिश्माई क्रिकेटर (विराट कोहली) और सबसे महान लीडर (एमएस धोनी) में से एक हैं और आपको मदद करने के लिए इससे बेहतर खिलाड़ी नहीं मिल सकता है। आपके पास रवि शास्त्री जैसे मुख्य कोच हैं जो अंदर से काफी सकारात्मक हैं और हमेशा भारतीय क्रिकेट और क्रिकेटरों के बारे में हमेशा अच्छी बातें कर सकते हैं। इससे यही पता चलता है कि ड्रेसिंग रूम में काफी सकारात्मकता है।”

close whatsapp