शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी शब्दों की जंग!

शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी के बीच छिड़ी जंग!

Advertisement

Mohammad Shami and Shoaib Akhtar (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच सोशल मीडिया पर शब्दों का युद्ध छिड़ गया है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 13 नवंबर को MCG में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के 137 रनों के टोटल का बचाव करने में विफल रहने के बाद मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर शोएब अख्तर की चुटकी ली थी।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, पाकिस्तान की खिताबी हार के बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर टूटे हुए दिल के साथ अपनी निराशा जाहिर की थी, जिस पर शमी ने “क्षमा करें भाई। इसे कर्म कहते हैं” कमेंट कर अख्तर पर तंज कसा, जो चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यहां देखिए कैसे मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर पर किया था तीखा हमला

अब शोएब अख्तर ने मोहम्मद शमी के उपहास का जवाब दिया है। दरअसल, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के एक ट्वीट हवाला देते हुए शमी के कमेंट का जवाब दिया, जिन्होंने लो-स्कोरिंग मुकाबले में 19वें ओवर तक खेल में बने रहने के लिए पाकिस्तान के गेंदबाजों की सराहना की थी।

अख्तर ने हर्षा भोगले की एक तस्वीर और उनके एक ट्वीट के साथ शमी पर जवाबी हमला करते हुए ट्वीट किया, “और इसे आप समझदार ट्वीट कहते हैं।” आपको बता दें, भोगले ने ट्विटर पर लिखा था: “पाकिस्तान को श्रेय। कुछ टीमें 137 का बचाव कर लेती हैं, लेकिन पाकिस्तान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी टीम है।”

यहां देखिए शोएब अख्तर का मोहम्मद शमी पर जवाबी हमला –

आपको बता दें, इस सब की शुरुआत शोएब ने की थी, जब उन्होंने टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद उनकी गेंदबाजी की जमकर आलोचना की थी, और कहा था वे इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के लायक नहीं थे। पाकिस्तानी दिग्गज की इस तरह की बयानबाजी शमी को बिल्कुल रास नहीं आई, और जब उन्हें मौका मिला, इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद, तो उन्होंने बदला लेने का मौका नहीं गंवाया।

Advertisement