एशिया कप 2022 को लेकर हो रहे विवाद पर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने तोड़ी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022 को लेकर हो रहे विवाद पर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने तोड़ी चुप्पी

भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान की यात्रा के लिए मंजूरी नहीं देने वाली है।

Roger Binny (Image Source: Twitter)
Roger Binny (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एशिया कप 2023 के लिए भारत की पाकिस्तान यात्रा को लेकर हो रहे वाद-विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 18 अक्टूबर को घोषणा की कि भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा और यह बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट न्यूट्रल स्थल पर खेला जाएगा।

जिसके बाद जय शाह की टिप्पणियों ने नाराज होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से हटने की धमकी के साथ-साथ अगले साल भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से बहिष्कार करने की भी चेतवानी दी है।

पाकिस्तान की यात्रा न करना हमारा अपना फैसला नहीं है: रोजर बिन्नी

इस बीच, रोजर बिन्नी ने अब इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि भारत का पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने निर्णय बीसीसीआई का नहीं है, बल्कि यह राजनितिक है, क्योंकि उन्हें सरकार से पड़ोसी मुल्क की यात्रा मंजूरी की आवश्यकता है। आपको बता दें, भारत ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है।

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा: “यह हमारा अपना फैसला नहीं है। यह हम तय नहीं कर सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है, और कहां नहीं। अगर हम किसी देश का दौरा करते है, या अन्य देश भारत दौरे पर आते हैं, तो इसके लिए हमें सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है। हम वो निर्णय अपने आप नहीं ले सकते, हमें सरकार पर निर्भर रहना होगा।”

बिन्नी के बयान से साफ जाहिर होता है कि भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान की यात्रा के लिए मंजूरी नहीं देने वाली है। आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने हाल ही में यूएई में खेले गए एशिया कप 2022 में दो बार एक-दूसरे के खिलाफ खेला और अब 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

close whatsapp