मोहित शर्मा को लेकर आकाश चोपड़ा बयान, कहा- यह खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ने के कगार पर था

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, गुजरात की टीम के लिए मोहित शर्मा का यह सीजन काफी अहम रहा।

Advertisement

Aakash Chopra And Mohit Sharma (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा का कमबैक कमाल का रहा। उन्होंने इस सीजन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया। उनकी गेंदबाजी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की और मोहित शर्मा को गुजरात का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक बताया।

Advertisement
Advertisement

वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी मोहित शर्मा की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। बता दें उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी टीम का नेट गेंदबाज भी बनने को तैयार था लेकिन फिर इस टीम ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ने को तैयार था।

गुजरात की टीम के लिए मोहित शर्मा का यह सीजन काफी अहम रहा- आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, गुजरात की टीम के लिए मोहित शर्मा का यह सीजन काफी अहम रहा। यह खिलाड़ी लगभग क्रिकेट छोड़ने ही वाला था क्योंकि वह इस टीम का नेट बॉलर था। एक ऐसा खिलाड़ी जो भारत के लिए खेल चुका था, जिसने विश्व कप में खेला हो, वह एक टीम के लिए नेट गेंदबाज बनने को तैयार था।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इसका मतलब है कि उसके अंदर बहुत आग है और अगर आप उस आग को पहचानते है तो वह आपके साथ है। यह अविश्वसनीय था। वह पहले टीम के लिए नेट बॉलर बने और फिर उन्हें बेस प्राइस पर टीम में चुना गया। लोग पूछ रहे थे कि मोहित शर्मा को क्यों? लेकिन कोई भी इस मोहित को हिट नहीं कर पाया।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, यह लड़का कुछ अलग ही है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लिए और चेन्नई में भी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। अगर अंत के दो बॉल को छोड़ दे तो इस खिलाड़ी ने ही गुजरात टाइटंस को मैच में बनाए रखा था। टी20 मैच के अंत के ओवर में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की, उन्हें कोई छू भी नहीं सकता। वह बेहतरीन रहे। मुझे वास्तव में परवाह नहीं है कि उन्होंने कैसे समाप्त किया लेकिन उन्होंने जो पहले प्रदर्शन किया और विकेट लिए वह शानदार था।

Advertisement