नीतीश राणा का ये वीडियो देख, आप भी एक बार के लिए बोल ही देंगे WOW!
इस साल KKR टीम की कप्तानी कर रहे हैं नीतीश राणा।
अद्यतन - May 17, 2023 6:43 pm

KKR टीम का भले ही प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल है, लेकिन नीतीश राणा की कप्तानी वाली इस टीम के खिलाड़ियों ने सभी को काफी प्रभावित किया। युवा खिलाड़ियों ने लीग में इस टीम की वापसी कराई, तो दूसरी ओर कप्तान नीतीश का बल्ला भी जमकर बोला और इस बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
नीतीश राणा के पक्के दोस्त के हुए सभी मुरीद
दूसरी ओर नीतीश राणा के पक्के दोस्त, यानी की रिंकू सिंह के लिए ये IPL 2023 काफी यादगार रहेगा। लगातार 5 छक्कों के साथ शुरू हुई रिंकू की कहानी हर मैच के साथ धमाकेदार होती गई, जहां इस बल्लेबाज ने टीम को हर एक मुकाबले में आखिरी तक जा कर जीत दिलाई।
बड़े दिल वाले निकले नीतीश राणा तो!
*इस साल KKR टीम की कप्तानी कर रहे हैं नीतीश राणा।
*राणा की वाइफ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक वीडियो।
*बस में बैठे नीतीश की तरफ बाहर से प्यारा इशारा कर रही हैं वाइफ।
*साथ ही वाइफ ने कैप्शन में लिखा- पहले दिन से A1 फैन हूं।
कप्तान नीतीश राणा का ये वीडियो शेयर किया वाइफ ने
क्या KKR का सफर खत्म हो चुका है?
वहीं अब KKR टीम का प्लेऑफ में पहुंचना ना के बराबर हो गया है, जहां टीम का सिर्फ एक मैच बचा है और टीम ये मैच जीत भी जाती है तो KKR के सिर्फ 14 अंक होंगे। साथ ही राणा की टीम की रेन रेट भी माइनस में चल रही है अभी।