2023 में डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

ऑस्ट्रेलिया टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सभी प्रारूपों में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है।

Advertisement

David Warner (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सभी प्रारूपों में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने 14 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए ही नहीं बल्कि डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisement
Advertisement

इसी के साथ विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनकी माने तो टी-20 विश्व कप 2024 उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर डेविड वार्नर की निगाहें

स्काई स्पोर्ट्स की मानें तो डेविड वार्नर ने कहा कि, ‘यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी साल हो सकता है। मेरी निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी है और अमेरिका में इसको खत्म करना और वह भी जीत के साथ काफी शानदार होगा।’

बता दें, डेविड वार्नर इस समय 36 वर्ष के हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही प्रारूपों में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे।

UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में डेविड वार्नर ने 7 पारियों में 146.7 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए थे। उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड भी अपने नाम किया था। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।

डेविड वार्नर यही दुआ कर रहे होंगे कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक और ट्रॉफी अपने नाम करवाए। विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 101 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 46.2 के औसत और 71.38 के स्ट्राइक रेट से 8132 रन बनाए हैं। उन्होंने 141 वनडे मुकाबलों में 44.83 के औसत और 95.26 के स्ट्राइक रेट से 6007 रन बनाए। 99 टी-20 मुकाबलों में 32.89 के औसत और 141.31 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए हैं।

Advertisement