LSG के प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने की केएल राहुल ने बताई साफ-साफ ये वजह
केएल राहुल ने कहा हम एकजुट होकर नहीं खेल पाए
अद्यतन - May 18, 2024 3:51 pm

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने शुरुआती दो सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन आईपीएल 2024 में केएल राहुल एंड कंपनी अंक तालिका में छठे पायदान पर रही। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 18 रंनों से जीत के बावजूद टीम टूर्नामेंट में आगे का रास्ता तय नहीं कर सकी।
वहीं मैच के बाद बातचीत में LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीजन के प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि सीजन की शुरुआत में उनका मानना था कि उनकी टीम एक मजबूत टीम है। हालांकि, उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान की चोटों के साथ-साथ व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और डेविड विली का टूर्नामेंट से पहले हटना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।
हम एकजुट होकर नहीं खेल पाए- केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, सीजन की शुरुआत में मुझे वास्तव में लगा कि हमारे पास एक मजबूत टीम है और अधिकांश बेस कवर थे। कुछ चोटें लगी थीं, जो हर टीम के साथ हर सीजन में होती है। लेकिन वे चोटें और जो लोग चले गए, उससे वास्तव में हमें थोड़ा नुकसान हुआ।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि, हमने इकट्ठे होकर अच्छा खेल नहीं खेला। जब गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, तो बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम उतना एकजुट नहीं हो पाए जितना हम चाहते थे।
मुंबई को मिली सीजन की 10वीं हार
मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन (75) और केएल राहुल (55) के अर्धशतकीय पारी की मदद से 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा (68) और नमन धीर (62*) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली। मुंबई के लिए यह सीजन की 10वीं हार थी।