‘अब लोगों को बाबर-रिजवान की अहमियत पता चलेगी’- पाकिस्तान के हार के बाद शादाब खान के बड़े बोल

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Shadab Khan (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना कर पाकिस्तान सीरीज हार चुकी है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आराम दिया गया है। बाबर आजम के गैरमौजूदगी में शादाब खान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं बाबर और रिजवान की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। लेकिन कोई भी युवा खिलाड़ी मौके पर खड़े नहीं उतर पाए। इसी बीच कप्तान शादाब खान टीम के युवा खिलाड़ियों को फुल सपोर्ट करते हुए नजर आए।

लोग हमेशा बाबर और रिजवान की आलोचना करते हैं- शादाब खान

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के दोनो ही मैचों में टीम के बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा है। शादाब खान का कहना है कि टीम में युवा बल्लेबाजों को इसलिए शामिल किया गया था ताकि वो अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर सकें।

शादाब खान ने अफगानिस्तान से सीरीज हारने के बाद कहा, ‘लोग बाबर और रिजवान की आलोचना करते थे चाहे वह अच्छा प्रदर्शन करें या ना करें। उनके ऊपर हमेशा स्ट्राइक रेट की तलवार लटकी रहती है। हम चाहते थे कि युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए। क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं। हमें लगा कि वह बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ खेलेंगे।’

शादाब खान ने आगे कहा, ‘लेकिन अब हमारे देश को एहसास होगा कि अनुभव मायने रखता है और हमारे सीनियर को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। इसलिए इस सीरीज के बाद उन्हें मीडिया और देश से काफी सम्मान मिलेगा।’

युवा खिलाड़ी दबाव में है- शादाब खान

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना पाई थी। वहीं दूसरे मैच में टीम 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना पाई थी।

शादाब खान ने आगे बात करते हुए कहा, ‘युवा खिलाड़ी काफी ज्यादा दबाव में हैं क्योंकि वह पहली बार पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं। लेकिन उन्हें बैक करने की जरूरत है। इस सीरीज में हमारा यही लक्ष्य है कि हम युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा की जांच करें और भविष्य में उनका उपयोग कर सकें।’

Advertisement