तीसरे वनडे मैच में इन तीन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी, वर्ल्ड कप से पहले दिखाना होगा दम

Advertisement

Indian players (Photo by Kerry Marshall/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। जहां टी20 सीरीज़ के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से पिछड़ चुकी है। टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज़ में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है।

Advertisement
Advertisement

रांची के मैदान पर दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम यह वनडे जीतकर सीरीज़ में वापसी करना चाहेगी तो वहीं टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतकर सीरीज़ जीतना चाहेगी।

दूसरे वनडे मैच में कोहली ने बेहतरीन शतक ठोका था। उन्होंने 120 गेंदों में 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसके बाद टीम इंडिया बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 रनों से मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी। वहीं रांची वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले बेहतर खेल दिखाना होगा।

1- केएल राहुल

पहले दो वनडे में शिखर धवन ने मैच में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शुरुआत की। हालांकि वो दोनों ही वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए। शिखर धवन का बल्ला काफी समय से खामोश है। वह पिछली 16 वनडे पारियों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उतारा जा सकता है।

2- ऋषभ पंत

अंबाती रायडू की जगह ऋषभ पंत को चयनकर्ता आजमाना चाहेंगे। रायडू ने पहले वनडे में 13 रन तो दूसरे वनडे में केवल 18 रन बनाए थे। ऐसे में टीम से उनका पत्ता कट सकता है। वहीं पंत की वापसी हो सकती है।

3- भुवनेश्वर कुमार

मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन भुवनेश्वर कुमार की मैच में वापसी तय है। भुवी के लिए यह तीन वनडे वर्ल्ड कप से पहले काफी अहम है। ऐसे में इस गेंदबाज़ को आखिरी तीन वनडे के लिए टीम में सिद्धार्थ कौल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement