3 टीमें जो IPL 2024 में रचिन रवींद्र को अपनी खेमे में शामिल कर सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

3 टीमें जो IPL 2024 में रचिन रवींद्र को अपनी खेमे में शामिल कर सकती है

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी इसी साल दिसंबर महीने में होगी।

Rachin Ravindra (Photo Source: X/Twitter)
Rachin Ravindra (Photo Source: X/Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की ओर से युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और न्यूजीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया है।

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है और तमाम फैंस यही चाहेंगे कि रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करें। हालांकि तमाम फैंस इस युवा खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए देखना चाहते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी इसी साल दिसंबर महीने में होगी। आज हम आपको बताते हैं तीन टीमों के बारे में जो रचिन रवींद्र को अपने खेमे में शामिल करने के लिए काफी बड़ी बोली लगा सकती है।

3- पंजाब किंग्स

Rachin Ravindra (Image Credit- Twitter)
Rachin Ravindra (Image Credit- Twitter)

पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की थी जबकि टीम को आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में आठवें पायदान पर थी।

हालांकि अब आगामी सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और यही वजह है कि वो रचिन रवींद्र को अपनी खेमे में जरूर शामिल करना चाहेगी। पंजाब किंग्स को अपने टॉप ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज की बेहद जरूरत है जो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दे।

पिछले सीजन में ऐसा देखने को मिला था कि शिखर धवन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन टॉप ऑर्डर में उन्हें ज्यादा किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला था।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp