मुंबई इंडियंस ने अपने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को कुछ इस तरह से किया सम्मानित

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तिलक वर्मा ने 27 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisement

Sachin Tendulkar & Tilak Varma (Photo Source: Twitter/MI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। MI ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और सभी मुकाबले में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। लेकिन MI को इस सीजन में तिलक वर्मा के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिल गया है जिन्होंने लगातार दो बार ड्रेसिंग रूम में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल अगर मुंबई का कोई खिलाड़ी किसी मैच में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे एमआई के ड्रेसिंग रूम में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। तिलक वर्मा ने लगातार दो मैचों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से उन्हें ये अवॉर्ड मिला।

तिलक वर्मा ने पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 33 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली उसके बाद 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 27 गेंदों में 38 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर द्वारा सम्मानित किया गया। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा “युवा खिलाड़ी के लिए ड्रेसिंग रूम में लगातार दूसरा POTM! वर्मा जी, आपने तो दिल जीत लिया।”

KKR ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से दी मात

6 अप्रैल को KKR ने टॉस जीतकर MI को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि अपना पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बानाए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए शानदार 52 रनों की पारी खेली और MI के स्कोर को 161 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जल्दी पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और मिडिल आर्डर बल्लेबाज नितीश राणा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन अंत में पैट कमिंस की 15 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी के बदौलत केकेआर आसानी से मैच को जीतने में कामयाब रहा। केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी इस मैच में 50 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Advertisement