'उसे अपनी कमजोरी को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए'- तिलक वर्मा को लेकर बोले वीरेंद्र सहवाग  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उसे अपनी कमजोरी को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए’- तिलक वर्मा को लेकर बोले वीरेंद्र सहवाग 

तिलक ने दूसरे क्वालिफायर में 14 गेंदों में 43 रन ठोके थे। 

Tilak Verma and Virender Sehwag (Image Credit- Twitter)
Tilak Verma and Virender Sehwag (Image Credit- Twitter)

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2023 में सफर, कल 26 मई शुक्रवार को दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 62 रनों से हारकर खत्म हो गया। गौरतलब है कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 233 रन बनाए।

तो वहीं जब इस पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने मुंबई की टीम उतरी तो वह 171 रनों पर 18.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। हालांकि, मैच में एक समय नेहाल वढेरा (4) और रोहित शर्मा (8) के जल्दी आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में 43 रन और सूर्यकुमायर यादव की तेज अर्धशतक की मदद से मुंबई की मैच जीतने की उम्मीद जरूर जागी।

लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद फिर एक के बाद एक मुंबई के लगातार विकेट गिरना शुरू हुए और टीम मैच को 62 रनों से हार गई। हालांकि, मैच में तिलक वर्मा की पारी की रोहित शर्मा के साथ-साथ क्रिकेट जगत ने खूब तारीफ की थी। तो वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तिलक वर्मा को अहम सलाह देते हुए नजर आए हैं।

वीरू ने तिलक की दी अहम सलाह

बता दें कि दूसरे क्वालिफायर मैच के बाद क्रिकबज के साथ एक बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा- उसे दो बातों पर ध्यान देना चाहिए पहला अपनी फिटनेस और दूसरा उन स्किल की पहचान करें जिस पर उसे काम करना है।

यह अक्सर होता है जब आप एक साथ बहुत सारा क्रिकेट खेलते हैं तो आप खुद को बदलते हैं। लेकिन जब आप क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो आप फिटनेस और अपने स्किल पर ध्यान देते हैं। सूर्यकुमार खाली समय में अपने शाॅट की काफी प्रैक्टिस करता है।

सहवाग ने आगे कहा- तिलक वर्मा को अपनी कमजोरियों को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। तिलक का आउट होना मुझे 1999 की याद दिलाता है जब मैं पहली बार भारत के लिए खेला, उस समय शोएब अख्तर ने आउट किया था, इससे पहले कि मैं अपना बल्ला नीचे ला पाता कि गेंद पैड से लग चुकी होती है। बस तिलक को यह देखने की जरूरत है उनकी कमजोरियां कहां हैं।

close whatsapp