मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने के बाद तिलक वर्मा और उनके दोस्तों का वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने के बाद तिलक वर्मा और उनके दोस्तों का वीडियो हुआ वायरल

तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ में खरीदा।

Tilak Varma. (Photo source: YouTube)
Tilak Varma. (Photo source: YouTube)

2022 की मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ 1.7 करोड़ रुपये का सौदा हासिल करने के बाद हैदराबाद के तिलक वर्मा बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हैदराबाद के एक बाएं हाथ के बल्लेबाज, वर्मा के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच ऑक्शन टेबल पर जमकर बोली लगी, लेकिन बाद में उन्हें मुंबई द्वारा उनके बेस प्राइस से 8.5 गुना अधिक कीमत देकर शामिल किया गया।

बेंगलुरू के आईटीसी गार्डेनिया होटल में ऑक्शन रूम में हर एक बिड के साथ उनका कीमत लगातार बढ़ते चला गया। तिलक वर्मा और उनके दोस्त जो कटक में बड़े उत्साह के साथ ऑक्शन को फॉलो कर रहे थे, वो उस दौरान तिलक वर्मा को उनके हर एक बिड के लिए चीयर करते हुए नजर आए। तिलक वर्मा अभी हैदराबाद के लिए रणजी खेल रहे हैं और उसी की वजह से वो कटक में हैं।

अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं तिलक वर्मा

08 नवंबर, 2002 को हैदराबाद में जन्मे वर्मा ने भारत की U19 टीम में प्रवेश करने से पहले हैदराबाद में घरेलू U16 टूर्नामेंट में सुर्खियां बटोरीं। वह 2020 U19 विश्व कप के लिए भारत द्वारा खेली गई चतुष्कोणीय सीरीज में अग्रणी रन-स्कोरर थे, जहां भारत को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। वर्मा ने वहां दो मैचों में 38 और 48 के स्कोर बनाए थे।

वह विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 180 रन बनाए, जिसमें दिल्ली के खिलाफ नंबर 3 पर मैच जीताऊ 139 रन की पारी भी शामिल थी, जबकि उन्होंने हरियाणा के खिलाफ अपने ऑफ-ब्रेक के साथ चार विकेट लिए थे और जीत में बहुमूल्य योगदान दिया था। इससे पहले, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, उन्होंने लगभग 149 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए।

अपने शीर्ष स्काउटिंग के लिए प्रसिद्ध, मुंबई इंडियंस के साथ एक आईपीएल अनुबंध हासिल करना निश्चित रूप से आश्चर्यजनक रहा, क्योंकि कोई भी सामान्य खिलाड़ी एमआई के रडार में जल्दी नहीं आता है। सबसे सफल आईपीएल फ्रेंचाइजी नीलामी में उनका पीछा करते हुए देखकर वर्मा के सभी दोस्त खुशी से झूम उठे। अब वर्मा मुंबई टीम का हिस्सा हैं और वह रोहित शर्मा, पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन जैसे अन्य बड़े खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तिलक वर्मा का यह वीडियो

close whatsapp