अगर मैं चयनकर्ता होता तो टिम डेविड को अपनी टीम में जरूर शामिल करता: रिकी पोंटिंग

टिम डेविड एक मैच जिताऊ खिलाड़ी है और ऑस्ट्रेलिया को उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहिए अगर उन्हें वर्ल्ड कप जीतना है तो: रिकी पोंटिंग

Advertisement

Tim David. (Photo Source: IPL/BCCI)

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि टिम डेविड ऐसे खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिता सकते हैं। पोंटिंग के मुताबिक टिम डेविड उनको उनके पुराने साथी एंड्रयू साइमंड्स की याद दिलाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो डेविड को अपनी टीम में जरूर शामिल करते।

Advertisement
Advertisement

रिकी पोंटिंग के मुताबिक डेविड नीचे आकर बड़े शॉट्स काफी आसानी से खेल सकते हैं। उनके पास लंबे छक्के जड़ने की क्षमता है और इसी वजह से वो मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर डेविड को मौका मिलेगा तो वो जरूर अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को जिता सकते हैं।

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक पोंटिंग ने कहा कि, ‘अगर मैं चयनकर्ता होता तो डेविड को अपनी टीम में शामिल जरूर करता। वो कमाल के बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी का मैं प्रशंसक हो चुका हूं। पिछले दो सालों में जितना बदलाव टिम डेविड के अंदर एक क्रिकेटर के रूप में हुआ है वो काफी सराहनीय है।

ऑस्ट्रेलिया टीम में उनके जितना अच्छा खिलाड़ी कोई और नहीं है। वो एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया को उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहिए अगर उन्हें वर्ल्ड कप जीतना है तो।

टिम डेविड मुझे एंड्रयू साइमंड्स की याद दिलाते हैं: रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, ‘वो कोई ऐसे खिलाड़ी नहीं है जिनको ऐसे ही टीम में शामिल कर दिया जाए। आप उनके प्रदर्शन को देखिए कितनी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं वो। IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से उन्होंने कितनी शानदार बल्लेबाजी की थी। और भी ऐसी कई लीग्स हैं जिसमें उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दुनिया के सामने रखा है।

मुझे उनको देखकर अपने पूर्व साथी एंड्रयू साइमंड्स की याद आती है। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बेहतरीन वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है लेकिन टिम डेविड जैसा कोई भी नहीं है। वो सच में मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला है। सुपर 12, 22 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सुपर-12 में ऑस्ट्रेलिया सीधा क्वालीफाई कर चुकी है और उनके पूल में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान है। वहीं दूसरे पूल में बांग्लादेश, इंडिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका है।

Advertisement