सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी
शॉन मार्श और टिम पेन ने क्रिक्ट्रैकर के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत, ‘Sledging’ को लेकर खोली बड़ी पोल
ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।
अद्यतन - जुलाई 11, 2024 2:05 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। उनके अलावा इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पाकिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज ने अपनी जगह पक्की की है। प्लेऑफ के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शॉन मार्श और टिम पेन ने क्रिक्ट्रैकर के साथ बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को लेकर कई बातों का खुलासा किया।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया को हमेशा से ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता है। टीम ने सबसे ज्यादा आईसीसी टाइटल अपने नाम किए हैं। 2023 में उन्होंने भारत को उन्हीं के घर में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था। ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की स्लेजिंग को लेकर अपना पक्ष रखा।
टिम पेन ने कहा कि, ‘इस टूर्नामेंट में कोई भी स्लेजिंग नहीं होगी। यह काफी अच्छा रहा है। सच बताऊं तो मैं बहुत ही आसानी से बोर हो जाता हूं और मुझे किसी से बातचीत करनी रहती है। मैं ऐसा ही फील्ड के अंदर भी हूं और बाहर भी। मैं बस बल्लेबाज के साथ बातचीत करने की कोशिश करता हूं और कभी-कभी उनके ध्यान को हटाने की भी कोशिश चलती रहती है। आप यह बात शॉन से भी पूछ सकते हैं कि चाहे टीम बस हो या होटल मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं और मुझे किसी से बातचीत करनी होती है। यह मेरा स्वभाव है।’
यह रही शॉन मार्श और टीम पेन की बातचीत क्रिक्ट्रैकर के साथ:
शॉन मार्श ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है कि यह सब है। स्लेजिंग का खेल से बाहर हो चुकी है। बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है लेकिन अब यह पूरी तरह से खत्म हो चुका है।’
वर्ल्ड चैंपियंस लीजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान अंक तालिका के पहले पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की बात की जाए तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब उन्हें भारत के खिलाफ 12 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलना है। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में है।
cricket newscricket news in hindiऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेटऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटिम पेनताजा क्रिकेट खबरशॉन मार्श
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो