एशेज को लेकर टिम पेन के बयान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मैट प्रायर ने किया तीखा पलटवार

हाल ही में टिम पेन ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को लेकर बयान दिया था।

Advertisement

Tim Paine. (Photo by PATRICK HAMILTON/AFP via Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज की तैयारी में लग जाएगी। एशेज सीरीज इस साल 8 दिसंबर से खेला जाएगा। इससे पहले इस सीरीज के भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ECB ने कुछ शर्तों के साथ इस सीरीज को हरी झंडी दे दी है और साथ ही 17 खिलाड़ियों की टीम का भी ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

इस सीरीज को लेकर पहले कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के क्वारंटाइन नियमों को देखते हुए इंग्लैंड के कुछ मुख्य खिलाड़ी इस दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं। यह सुनने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने इंग्लैंड की टीम पर हमला बोलते हुए उनकी जमकर आलोचना की थी। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मैट प्रायर को उनकी ये बात कहीं से भी अच्छी नहीं लगी और अब उन्होंने टिम पेन पर पलटवार किया है।

मैट प्रायर ने टिम पेन के बयान पर क्या कहा ?

मैट प्रायर ने टिम पेन को जवाब देते हुए कहा कि,”इंग्लैंड ने इस कोविड के समय में 18 मैच खेले हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ चार मैच खेले हैं वो भी अपने घर पर। इसलिए उनको इस मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने खुद अभी तक ऐसा कुछ महसूस नहीं किया है।”

उन्होंने आगे कहा, ” यह एशेज सीरीज है और इसमें पहली गेंद डाले जाने से पहले कई तरह के बयान सामने आने शुरू हो जाते हैं। हम सब समझते हैं लेकिन बयानबाजी के दौरान सामने वाली टीम को इज्जत भी देनी चाहिए। पिछले साल जब वेस्टइंडीज हमारे साथ क्रिकेट खेलने के लिए आई थी, तब हमारे दिल में उनके लिए बहुत इज्जत थी क्योंकि हमें पता था कि वह इस सीरीज के लिए क्या कर रहे हैं। लेकिन एशेज दौरे से पहले टिम पेन ने जो कहा, उसकी कोई जरूरत नहीं थी और वह काफी गलत था।”

Advertisement