पाकिस्तान के खिलाफ टिम साउदी ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज

टिम साउदी अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 150 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

Tim Southee (Image Source: ICC Twitter)

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में जबर्दस्त गेंदबाजी की और एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की। बता दें, टिम साउदी अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 150 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement
Advertisement

बता दें, ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से हराया। इस मैच में टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की ओर से चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके। टिम साउदी ने इस मैच में मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, अब्बास अफरीदी और हारिस राउफ को वापस पवेलियन की राह दिखाई। जैसे ही अनुभवी तेज गेंदबाज ने अब्बास अफरीदी का विकेट अपने नाम किया उन्होंने इस शानदार उपलब्धि को भी पूरा किया।

इसी ओवर में टिम साउदी ने हारिस राउफ को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। टिम साउदी ने यह कारनामा 117 टी20 मैच में पूरा किया।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 में दी करारी शिकस्त

मैच की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 226 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली जबकि Daryl Mitchell ने 27 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। फिन एलन ने 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मार्क चेपमैन ने 26 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और अब्बास अफरीदी ने 3-3 विकेट झटके। दो विकेट हारिस राउफ ने हासिल किए। जवाब में टिम साउदी की घातक गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान 18 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से बाबर आजम ने 57 रनों की पारी खेली।

यही नहीं मोहम्मद रिजवान ने 25 रन बनाए जबकि युवा खिलाड़ी सैम अयूब ने 27 रनों का योगदान दिया। 5 मैच की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है।

Advertisement