भुवनेश्वर कुमार के खराब प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा इस गेंदबाज को मिलनी चाहिए टीम में जगह

सुनील गावस्कर ने बताया कारण आखिर क्यों वह चाहते हैं भुवनेश्वर कुमार की भारतीय टीम से बर्खास्तगी।

Advertisement

Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर टीम के वरिष्ठ और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। महान बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम में उनके स्थान पर भी सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को अब भुवनेश्वर से आगे किसी और को मौका देने कि जरुरत है। खासकर भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए।

Advertisement
Advertisement

सुनील गावस्कर का बयान भुवनेश्वर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए पहले दो वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद आया। उन्हें पहले दो मैचों में एक भी सफलता नहीं मिली है, बल्कि उनकी गेंदबाजी पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर रन भी बटोरे। भुवनेश्वर ने पहले वनडे में 10 ओवरों में बिना किसी सफलता के 64 रन दिए, जबकि दूसरे वनडे में 8 ओवरों में 67 रन खर्च कर दिए।

भुवनेश्वर कुमार के इस प्रदर्शन से गावस्कर काफी निराश हैं और उन्होंने भारतीय चनयनकर्ताओ से आईसीसी विश्व कप 2023 को मद्देनजर रखते हुए आग्रह किया कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर को सीनियर गेंदबाज की जगह टीम इंडिया में वरीयता देनी शुरू कर देनी चाहिए।

भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को मिले मौका

बता दें, दीपक चाहर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने अब तक 17 T20I खेले हैं और 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2018 में ODI में पदार्पण किया था और अब तक उन्हें सिर्फ पांच मैचों में ही मौका दिया गया हैं। चाहर के नाम वनडे क्रिकेट में 6 विकेट दर्ज हैं।

गावस्कर को लगता हैं कि अब समय आ गया हैं भारत को भुवनेश्वर की जगह चाहर को खिलाने का फैसला करना चाहिए क्योंकि वह अच्छे स्विंग गेंदबाज होने के साथ-साथ निचलेक्रम में भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं।

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे को बताया, “मुझे लगता है कि अब दीपक चाहर के प्रदर्शन को देखने का समय आ गया है। वो युवा हैं, अच्छे गेंदबाज हैं और नीचे के क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा “भुवी ने भारतीय क्रिकेट के लिए जबरदस्त काम किया है, लेकिन पिछले एक या दो सालो से उनकी गेंदबाजी की लय ठीक नहीं है। वह पहले शानदार गेंदबाजी करते थे, जिसमें यॉर्कर और धीमी गेंदें शामिल थीं, लेकिन वे अब काम नहीं कर रही हैं।”

गावस्कर ने कहा अब समय आ गया है कि भारतीय टीम को अगले साल होने वाले 2023 विश्व कप के लिए बेहतर टीम बनानी शुरू कर देनी चाहिए। हमें ऐसा करने के लिए 17-18 महीने का अच्छा समय मिला है। भारत के आगामी मैच वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बाद में इंग्लैंड के खिलाफ होंगे जहां भारत को अपनी मजबूत टीम को अधिक से अधिक मैच देने होंगे ताकि वे वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकें।

Advertisement