अब समय आ गया है कि बांग्लादेश टीम को कड़े फैसले लेने होंगे: विजय दहिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब समय आ गया है कि बांग्लादेश टीम को कड़े फैसले लेने होंगे: विजय दहिया

मुझे लगता है कि टीम में अब काफी बदलाव करने पड़ेंगे: विजय दहिया

vijay dahiya on bangladesh team (source-twitter)
vijay dahiya on bangladesh team (source-twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा समय बहुत ही खराब चल रहा है। पहले उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में हार मिली और अब एशिया कप 2022 के अपने दोनों ग्रुप स्टेज मुकाबलों को हारकर बांग्लादेश सुपर 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। बता दें, 1 सितंबर को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से मात देकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी में बदलाव किया, कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन टीम के लिए कुछ भी काम न आया। एशिया कप की बात की जाए तो बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी और अब दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्ला टाइगर्स को 2 विकेट से मात दी।

मैं इस बात को मान ही नहीं सकता कि बांग्लादेश में कोई नए टैलेंटेड खिलाड़ी नहीं है: विजय दहिया

बांग्लादेश की टीम को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया ने कहा है कि, उनकी टीम को अब कुछ कड़े फैसले लेने की जरूरत है और साथ ही टीम में बदलाव करने की भी। विजय दहिया ने क्रिकट्रैकर के बैटब्रिक्स7 द्वारा आयोजित ‘रन की रननीति’ शो में कहा कि, ‘अब समय आ गया है कड़े फैसले लेने का।’

अगर आप रिजल्ट को बदल नहीं सकते तो कम से कम अपनी टीम में तो बदलाव करें। मोसाद्देक हुसैन ने काफी अच्छा खेला और वो मात्र 22 साल की उम्र में टीम की उप-कप्तानी कर रहे हैं। आपने इस बारे में जरूर कुछ सोचा होगा। मुझे लगता है कि टीम में अब काफी बदलाव करने पड़ेंगे और मेरे हिसाब से तमाम प्रशंसक भी यही चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं इस बात को मान ही नहीं सकता कि बांग्लादेश में कोई नए टैलेंटेड खिलाड़ी नहीं है। 2 साल पहले ही उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है। ऐसे कई युवा खिलाड़ी होंगे जो टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट को अब एक नए युग  शुरुआत करनी होगी। कुछ नए चेहरों को दुनिया के सामने लाना होगा।’

हम अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं: शाकिब अल हसन

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम ने गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट लेने के बावजूद वो श्रीलंका पर दबाव नहीं बना पाई और मुकाबला हार गई।

शाकिब अल हसन ने मुकाबले के बाद कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हम अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि मुकाबले का आखिरी ओवर स्पिनर ने क्यों फेंका तो उन्होंने कहा कि, ‘ हम शुरुआत में विकेट लेना चाहते थे लेकिन हमारे गेंदबाजों ने योजना के तहत गेंदबाजी नहीं की और इसी वजह से आखिरी ओवर स्पिनर ने फेंका।

close whatsapp