चेपॉक सुपर गिल्लीज और लायका कोवई किंग्स के बीच में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेपॉक सुपर गिल्लीज और लायका कोवई किंग्स के बीच में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीमों का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

Chepauk Super Gillies will take on Lyca Kovai Kings in the final match of the TNPL 2022, at the SNR College Cricket Ground in Coimbatore. (Photo Source: TNPL)
Chepauk Super Gillies will take on Lyca Kovai Kings in the final match of the TNPL 2022, at the SNR College Cricket Ground in Coimbatore. (Photo Source: TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन के फाइनल में चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) और लायका कोवई किंग्स (LKK) के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चेपॉक सुपर गिल्लीज ने क्वालिफायर-1 में नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम को मात देते हुए सीधे फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का किया था।

वहीं दूसरी तरफ लायका कोवई किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने क्वालिफायर-2 में नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस सीजन में लायका की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टीम ने अहम मैचों में बेहतर खेलते हुए उसे अपने नाम किया। ऐसा ही कुछ क्वालिफायर-2 मुकाबले में भी देखने को मिला था।

मैच जानकारी:

फाइनल – चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम लायका कोवई किंग्स

स्थान – एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, कोयम्बटूर

दिन और समय – 31 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

लाइव ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए यहां पर गेंद और बल्ले के बीच में बराबरी का संघर्ष देखने को मिला है। जिसमें शुरुआती ओवर निकलने के बाद बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान काम हो जाता है।

संभावित अंतिम एकादश:

चेपॉक सुपर गिल्लीज

CSG की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें टीम क्वालिफायर-1 मुकाबले की एकादश में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी। नरायाण जगदीशन और कौशिक गांधी पर टीम को इस मैच में बेहतर शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी, ताकि मध्यक्रम के बल्लेबाज खुलकर खेल सके।

संभावित एकादश – नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), कौशिक गांधी (कप्तान), राधाकृष्णन, राजगोपाल सतीश, साई किशोर, सोनू यादव, उत्थीरसैमी शशिदेव, एस हरीश कुमार, मनीमारन सिद्धार्थ, रामादोस एलेकजेंडर, संदीप वारियर।

लायका कोवई किंग्स

LKK की इस मैच में संभावित एकादश पर बात की जाए तो कप्तान शाहरुख खान पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है। इसके अलावा साई सुदर्शन भी अहम भूमिका निबा सकते हैं।

संभावित एकादश – शाहरुख खान (कप्तान), गंगा श्रीधर राजू, जे सुरेश कुमार (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शीजित चंद्रन, अभिषेक तनवार, यू मुकिलेश, एस अजीत राम, सूर्या बी, रमेश दिवाकर, मनीष जीआर।

संभावित Dream11 टीम:

जे सुरेश कुमार (कप्तान), गंगा श्रीधर राजू, कौशिक गांधी, साई सुदर्शन (उप-कप्तान), शाहरुख खान, आर साई किशोर, एस हरीश कुमार, आर सोनू यादव, संदीप वारियर, रामादोस एजेक्जेंडर, एस अजीत राम।

close whatsapp