डिंडीगुल ड्रैगन (DD) और रूबी त्रिची वॉरियर्स (RTW) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीमों की नजरें सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी।

Advertisement

Dindigul Dragons (DD) and Ruby Trichy Warriors (RTW) face each other in the 2nd match of the Tamil Nadu Premier League 2022 (TNPL) tournament at Indian Cement Company Ground in Tirunelveli on Friday night. (Photo Source: TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 के सीजन का दूसरा मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन (DD) और रूबी त्रिची वॉरियर्स (RTW) के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नजरें इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी, जिसमें यह मुकाबला 24 जून की शामिल त्रिनुवेली के इंडिया सीमेंट कंपनी ग्राउंड में भी खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

पिछली सीजन में डिंडीगुल ड्रैगन ने 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया था। वहीं रूबी त्रिची वॉरियर्स पिछले सीजन में अंकतालिका में पहले स्थान पर रहते हुए खत्म किया था, लेकिन उन्हें फाइनल मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि डिंडीगुल ड्रैगन ने पिछले 5 में मुकाबलों में से 4 बार रूबी त्रिची वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज की है।

मैच जानकारी:

मैच 2 – डिंडीगुल ड्रैगन बनाम रूबी त्रिची वॉरियर्स

स्थान – इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, त्रिनुवेली

दिन और समय – 24 जून को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 मिनट पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

त्रिनुवेली के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। जिसके बाद इस पिच पर टॉस अहम भूमिका निभाते हुए नहीं दिखाई देगा।

संभावित अंतिम एकादश

डिंडीगुल ड्रैगन

इस मैच को डिंडीगुल ड्रैगन की संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो उसमें ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर विमल खुमार और हरी निशांत दिख सकते हैं।

संभावित एकादश – विमल खुमार, हरी निशांत, के मनी भारती (विकेटकीपर), राजमनय श्रीनिवासन (कप्तान), राजेंद्रन विवेक, आरएस मोकित हरीहरन, एस स्वामीनाथन, लक्ष्मीनारायण विग्नेश, एम. सिलामबरसान, विशाल वैद्य, रंगराज सुथेश।

रूबी त्रिची वॉरियर्स

संतोष शिव, अमित सात्विक, निधीश राजगोपाल, एंटोनी धास, आदित्य गणेश (विकेटकीपर), मोहम्मद अदनान खान, पी सरवाना कुमार, एम. माथीवान्ना, एम. पोईयामोझी, राहिल शाह (कप्तान), यश अरुण मोझी।

संभावित Dream11 टीम:

के मनी भारती, निद्देश राजगोपाल, हरी निशांत, राजामनी श्रीनिवासन (कप्तान), के विशाल वैद्य, एंटोनी दास, मथीवान्न-एम, एम पोईयामोझी, राहित शाह (उप-कप्तान), रंगराज सुथेश, लक्ष्मीनारायण विग्नेश।

Advertisement