ITT बनाम SMP के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

सीचेम मदुरई पैंथर्स ने अभी तक इस सीजन में 5 मैचों में 4 में जीत दर्ज करने के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है।

Advertisement

IDream Tiruppur Tamizhans (ITT) will be facing in-form Siechem Madurai Panthers (SMP) in the 23rd match of the Tamil Nadu Premier League 2022 (TNPL) at Salem Cricket Foundation Stadium in Salem on Wednesday. (Photo Source: TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन का 23वां मुकाबला आईड्रीम त्रिपुर थमिजांस (ITT) का मुकाबला सीचेम मदुरई पैंथर्स (SMP) की टीम से 20 जुलाई को सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम में खेला जाएगा। आईड्रीम त्रिपुर थमिजांस की टीम को अपने पिछले मुकाबले में लायका कोवई किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

ITT टीम की तरफ से इस मुकाबले में श्रीकांत अनिरुद्ध ने 21 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को 157 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते ITT की टीम अब अंकतालिका में 5 मैच में 2 जीत के साथ 6वें स्थान पर मौजूद है।

वहीं दूसरी तरफ सीचेम मदुरई पैंथर्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में सालेम स्पार्टंस की टीम को 39 रनों से मात देते हुए इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की। जिसके बाद अब वह 5 मैचों में 4 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है और टीम की कोशिश टॉप-4 में अपनी जगह को बरकरार रखने पर होगी।

मैच जानकारी:

मैच 23 – आईड्रीम त्रिपुर थमिजांस बनाम सीचेम मदुरई पैंथर्स

स्थान – सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम, सालेम

दिन और समय – 20 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

लाइव ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट

सालेम के सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर गेंद और बल्ले के बीच में शानदार मुकाबला देखने को मिलता है। इसके अलावा बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज भी अपनी भूमिका काफी बखूबी निभा सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब होती है तो उसके जीतने की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी।

संभावित अंतिम एकादश:

आईड्रीम त्रिपुर थमिजांस

इस मुकाबले को लेकर ITT की संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें श्रीकांत अनिरुद्ध से टीम को एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी ताकि बल्लेबाजी में बेहतर किया जा सके। लेकिन गेंदबाजी में भी टीम को अच्छा करना पड़ेगा ताकि टीम जीत हासिल कर सके।

संभावित एकादश – एस अरविंद, श्रीकांत अनिरुद्ध (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), तुषार रहेजा, रवि राजकुमार, सुब्रमण्यम आनंद, एम. मोहम्मद, मान बफाना, अश्विन क्रिस्ट, एस मोहन प्रशांत, सत्यानारायण एल।

सीचेम मदुरई पैंथर्स

SMP के इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो अब तक टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जिसे वह लगातार आगे भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे।

संभावित एकादश – के राजकुमार, अरुण कार्तिक, विग्नेश अय्यर, एन सारांगराजन चतुर्वेद (कप्तान), ऋतिक ईश्वरन (विकेटकीपर), जगाथीशन कौशिक, सनी संधू, रघुपथये सिलामब्रासन, पी. सरवाना, किरण आकाश, बी रॉकी।

संभावित Dream11 टीम:

अरुण कार्तिक, दिनेश कार्तिक, एनएस चतुर्वेद, एस अरविंद, के राजकुमार, जगाथीशन कौशिक, एम मोहम्मद, मान बफाना (उप-कप्तान), अश्विन क्रिस्ट, किरण आकाश (कप्तान), रघुपथये सिलामब्रासन।

Advertisement