सालेम स्पार्टंस (SS) बनाम रूबी त्रिची वॉरियर्स (RTW) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सालेम स्पार्टंस (SS) बनाम रूबी त्रिची वॉरियर्स (RTW) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

सालेम स्पार्टंस की टीम अभी तक इस सीजन में अपने सभी पांचों मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है।

Tamil Nadu Premier League 2022 (TNPL)
Tamil Nadu Premier League 2022 (TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन का 24वां मुकाबला सालेम स्पार्टंस (SS) और रूबी त्रिची वॉरियर्स (RTW) के बीच में सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सालेम स्पार्टंस की टीम के लिए यह सीजन अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं बीता है, जिसमें टीम को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सालेम स्पार्टंस की टीम सिर्फ 113 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी जिसमें हरी गोपीनाथ ने 42 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद CSG की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 14.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जिसके चलते सालेम स्पार्टंस की टीम अब तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेलने के बाद एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी और अब वह टॉप-4 में भी जगह नहीं बना पाएगी।

वहीं दूसरी तरफ रूबी त्रिची वॉरियर्स को लेकर बात की जाए तो उन्हें अपने पिछले मुकाबले में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम ने उनके खिलाफ 20 ओवरों में 236 रन बना दिए थे। इसके बाद रूबी त्रिची वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 170 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। जिसके बाद टीम अंकतालिका में सिर्फ 2 अंकों के साथ 7वें पायदान पर स्थित है।

मैच जानकारी:

मैच 24 – सालेम स्पार्टंस बनाम रूबी त्रिची वॉरियर्स

स्थान – सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम, सालेम

दिन और समय – 21 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

लाइव ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

सालेम क्रिकेट फाउंडेशन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर गेंद और बल्ले के बीच में बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है। जिसके चलते मैच में हर समय रोमांच की स्थिति बनी रहती है।

संभावित अंतिम एकादश

सालेम स्पार्टंस

इस मुकाबले को लेकर सालेम स्पार्टंस की संभावित एकादश पर बात की जाए हरि गोपीनाथ पर एक बार फिर से बल्लेबाजी की कमान रहने वाली है। जबकि गेंदबाजी में कप्तान मुरुगन अश्विन पर सभी की नजरें रहेंगी।

संभावित एकादश – हरि गोपीनाथ, जाफर जमाल, अक्षय श्रीनिवासन, डारेल फेरारियो, रवि कार्तिकेयन, एस अभिषेक, एस गणेश (विकेटकीपर), मुरुगन अश्विन (कप्तान), एमजी मूर्ती, किशोर, जी पेरीस्वामी।

रूबी त्रिची वॉरियर्य

RTW की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी मुरली विजय और एस संतोष शिव के कंधों पर रहने वाली है, जबकि गेंदबाजी में राहिल शाह, अजय कृष्णा और गणेश आर जिम्मेदारी संभालेंगे।

संभावित एकादश – मुरली विजय, एस संतोष शिव, अमित सात्विक वी पी, निद्धेश राजगोपाल, आदित्य गणेश (विकेटकीपर), एंटोनी धास, घूलमूर्ती एस, पी सरवन कुमार, राहित शाह, अजय कृष्णा, गणेश आर।

संभावित Dream11 टीम:

आदित्य गणेश, अमित सात्विक, मुरली विजय, के गोपीनाथ, एस अभिषेक, डारेल फेरारियो (उप-कप्तान), अजय कृष्णा (कप्तान), राहिल शाह, मुरुगन अश्विन, जी किशोर, पी सरवाना कुमार।

close whatsapp