CSG बनाम ITT के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

चेपॉक सुपर गिल्लीज ने अपने पिछले सभी चारों मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में दूसरा स्थान बरकरार रखा हुआ है।

Advertisement

Chepauk Super Gillies (CSG) will be facing IDream Tiruppur Tamizhans (ITT) in the 25th match of the Tamil Nadu Premier League 2022 (TNPL) tournament at Salem Cricket Foundation Stadium in Salem on Friday. (Photo Source: Photobank77)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन का 25वां मुकाबला चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) और आईड्रीम्स त्रिपुर थमिजांस (ITT) के बीच में सालेम क्रिकेट फाउंडेशन में 22 जुलाई की शाम को खेला जाएगा। चेपॉक सुपर गिल्लीज के लिए अभी तक यह सीजन काफी शानदार बीता है, जिसमें टीम ने अपने पिछले मुकाबले में सालेम स्पार्टंस के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।

Advertisement
Advertisement

उस मुकाबले में सालेम स्पार्टंस की टीम सिर्फ 113 रन बनाने में सफल हो सकी थी, जिसके बाद चेपॉक सुपर गिल्लीज ने इस लक्ष्य का पीछा सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी। टीम की तरफ से कप्तान कौशिक गांधी ने 46 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वहीं दूसरी तरफ ITT टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में सीचेम मदुरई पैंथर्स की टीम को 53 रनों से बड़ी मात दी थी। जिसमें टीम ने उस मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 129 रन बनाए जिसके बाद अश्विन क्रिस्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने मदुरई पैंथर्स को सिर्फ 76 रनों पर समेट दिया था। हालांकि टीम 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ अंकतालिका में 5वें स्थान पर है।

मैच जानकारी:

मैच 25 – चेपॉक सुपर गिल्लीज बनाम आईड्रीम त्रिपुर थमिजांस

स्थान – सालेम क्रिकेट फाउंडेश स्टेडियम, सालेम

दिन और समय – 22 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

लाइव ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर लक्ष्य का पीछा करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं दिखा है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 130 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिखती है।

संभावित अंतिम एकादश:

चेपॉक सुपर गिल्लीज

कौशिक गांधी (कप्तान), नारायण जगादीशन (विकेटकीपर), सोनू यादव, उथीरसैमी शशिदेव, राजगोपाल सतीश, राधाकृष्णन, एस हरीश कुमार, मनीमारन सिद्धार्थ, रामादोस एलेकजेंडर, संदीप वारियर, वरुण कुमार।

आईड्रीम त्रिपुर थमिजांस

एस अरविंद, श्रीकांत अनिरुद्ध (कप्तान), रवि राजकुमार, पी फ्रांसिस रोकिंस, मान बफाना, तुषार रहेजा (विकेटकीपर), सुरेश कुमार, एम मोहम्मद, अश्विन क्रिस्ट, एस मोहन प्रशांत, एस मानीगादेन।

संभावित Dream11 टीम:

नारायण जगादीशन, एस अनिरुद्ध, कौशिक गांधी (कप्तान), राधाकृष्णन, एम मोहम्मद, एस हरीश कुमार, मान बफाना, संदीप वारियर, अश्विन क्रिस्ट (उप-कप्तान), आर एलेकजेंडर।

Advertisement