डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम सालेम स्पार्टंस के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीम पहले ही नॉकआउट स्टेज की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

Advertisement

Dindigul Dragons will take on Salem Spartans in the 27th match of the TNPL 2022, at the SCF Cricket Ground in Salem. (Photo Source: TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 सीजन का आखिरी लीग मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) और सालेम स्पार्टंस (SS) के बीच में सालेम क्रिकेट फाउंडेशन के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन पर लेकर बात की जाए तो वह काफी निराशाजनक कहा जा सकता है, जिसमें दोनों ही टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं।

Advertisement
Advertisement

डिंडीगुल ड्रैगन्स को अपने पिछले मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम इस सीजन में 6 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 में जीत हासिल कर सकी है। जिसके चलते अंकतालिका में टीम 6वें स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ सालेम स्पार्टंस का भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला है।

जिसमें टीम ने इस सीजन में खेले सभी मुकाबलों में हार का सामना किया है। जो बेहद ही खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है, ऐसे में टीम की कोशिश सीजन के आखिरी मैच जीत हासिल करके थोड़ा सम्मान बचाने की होगी।

मैच जानकारी:

मैच 28 – डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम सालेम स्पार्टंस

स्थान – सालेम क्रिकेट फाउंडेशन क्रिकेट ग्राउंड, सालेम

दिन और समय – 24 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

लाइव ब्रॉडकास्ट – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

सालेम क्रिकेट फाउंडेशन मैदान पर खेले जाने वाले सीजन के आखिरी लीग मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर गेंद और बल्ले के बीच में काफी अच्छा संघर्ष देखने को मिलेगा। पिछले 5 मैचों में औसत स्कोर 126 का देखने को मिला है।

संभावित अंतिम एकादश:

डिंडीगुल ड्रैगन्स

हरी निशांत (कप्तान), के मनी भारती (विकेटकीपर), अंदीमानी प्रदीप, के विशाल वैद्य, राजेंद्रन विवेक, आरएस मोकित हरिहरन, लक्ष्मीनारायण विग्नेश, एम सिलाम्बरासन, रंगराजन सुतेश, दीरान वीपी, कारापारमबिल मोनिश।

सालेम स्पार्टंस

जाफर जमाल, केएच गोपिनाथ, एस गणेश (विकेटकीपर), अक्षय श्रीनिवासन, एस अभिषेक, डारेल फेरारियो, मुरुगन अश्विन (कप्तान), एम गणेश मूर्ती, रवि कार्तिकेयन, जी किशोर, आर केविन।

संभावित Dream11 टीम:

के मनी भारत, राजेंद्रन विवेक (कप्तान), मोकित हरीहरन, केएच गोपिनाथ (उप-कप्तान), कारापरामबिल मोनिश, हरी निशांत, डारेल फेरारियो, रवि कार्तिकेयन, रंगराजन सुतेश, जी किशोर, मुरुगन अश्विन।

Advertisement