नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

चेपॉक सुपर गिल्लीज ने अपने पिछले 5 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है और इसमें भी वह उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

Advertisement

Nellai Royal Kings (NRK) are set to clash against in-form Chepauk Super Gillies (CSG) in Qualifier 1 of the Tamil Nadu Premier League 2022 (TNPL) at Salem Cricket Foundation Stadium in Salem on Wednesday. (Photo Source: Twitter)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 का सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जिसमें इस सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) और चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) के बीच में सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम में खेला जाएगा। नेल्लई रॉयल किंग्स को अपने आखिरी लीग मुकाबले में लायका कोवई किंग्स के खिलाफ 5 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद टीम 6 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 12 अंकों के साथ अंकतालिका में अपना पहला स्थान बरकरार रखने में कामयाब रही।

Advertisement
Advertisement

वहीं गत-विजेता चेपॉक सुपर गिल्लीज को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले 5 लीग मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करते हुए दूसरे स्थान पर खत्म किया। जिसमें आखिरी लीग मुकाबले में उन्होंने आईड्रीम त्रिपुर थमिजांस को 60 रनों की बड़ी मात दी थी। हालांकि टीम को इस सीजन के शुरुआती 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसमें एक मुकाबला उन्होंने नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ हार का सामना किया था।

मैच जानकारी:

क्वालिफायर-1 – नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज

स्थान – सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम, सालेम

दिन और समय – 27 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर

लाइव ब्रॉडकास्टिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग – वूट

पिच रिपोर्ट:

सालेम क्रिकेट फाउंडेशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक गेंद और बल्ले के बीच में बराबरी की जंग देखने को मिली है। जिसमें स्पिन गेंदबाज की भूमिका पिछले कुछ मैचों में अहम देखने को मिली है।

संभावित अंतिम एकादश:

नेल्लई रॉयल किंग्स

इस मुकाबले को लेकर नेल्लई रॉयल किंग्स की संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें बाबा अपराजित और संजय यादव पर काफी अहम जिम्मेदारी रहने वाली है। इसके अलावा गेंदबाजी में एनएस हरीश पर निगाहें रहेंगी।

संभावित एकादश – श्री नेरांजन आर, लक्ष्मण सूर्याप्रकाश, बाबा अपराजित, संजय यादव, बाबा इंद्रजीत (कप्तान, विकेटकीपर), अजितेश जी, रोबान राज एम, एम शाहजहां, एनएस हरीश, वी अथिसायाराज डेविडसन, ईश्वरन के।

चेपॉक सुपर गिल्लीज

CSG की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो नारायण जगदीशन और कौशिक गांधी पर टीम को बेहतर शुरुआत दिलाने की अहम जिम्मेदारी रहने वाली है।

संभावित एकादश – नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), कौशिक गांधी (कप्तान), राधाकृष्णन, राजगोपाल सतीश, साई किशोर, सोनू यादव, उथीरसैमी शशिदेव, एस हरीश कुमार, मनीमारन सिद्धार्थ, रामाडोस एलेकजेंडर, संदीप वारियर।

संभावित Dream11 टीम:

नारायण जगादीशन (कप्तान), जी अजितेश, कौशिक गांधी, उथीरसैमी यादव, एस राधाकृष्णन, संजय यादव, बाबा अपराजित (उप-कप्तान), आर एलेकजेंडर, एनएस हरीश, मनीमारन सिद्धार्थ, के ईश्वरन।

Advertisement