टेस्ट क्रिकेट के बारे में कुमार संगकारा और ब्रायन लारा से बात करके मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है: जो रूट - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट के बारे में कुमार संगकारा और ब्रायन लारा से बात करके मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है: जो रूट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जो रूट ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं लेकिन दोनों ही मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।

Joe Root. (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)
Joe Root. (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अनुभवी इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने अनुभव को साझा करते हुए जो रूट ने कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट के बारे में कुमार संगकारा और ब्रायन लारा से बात करके बहुत ही खुशी महसूस होती है और इन दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें काफी नई चीजों के बारे में बताया है।

जो रूट ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपने खेल को और बेहतर किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जो रूट ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं लेकिन दोनों ही मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।

मिरर के मुताबिक जो रूट ने कहा कि, ‘यह सच में कमाल का रहा है और मुझे भी यहां पर काफी अच्छा लग रहा है। यह लीग सच में बाकी लीग्स से काफी अलग है। हालांकि मेरी टीम के कोच और पूर्व खिलाड़ियों से टेस्ट क्रिकेट के बारे में काफी मजेदार बातें हुई। मैंने ब्रायन लारा से बल्लेबाजी को लेकर कुछ घंटों तक बात किया और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। एक खिलाड़ी के रूप में मैं इस समय अपने करियर के जिस पड़ाव में हूं मुझे लगता है कि मुझे लोगों के दिमाग को पढ़ना चाहिए और उनसे काफी कुछ सीखना चाहिए ताकि मैं आने वाले कुछ सालों में अपने खेल को और अच्छा कर पाऊं।’

कुमार संगकारा से भी मैंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी चीजों के बारे में बात की: जो रूट

जो रूट ने आगे कहा कि, ‘आप यहां आए और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट को लेकर आपको काफी चीजों के बारे में पता चला। टी-20 क्रिकेट सच में कमाल की बात है और मैंने कुमार संगकारा से भी टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी बातचीत की। सच में मुझे लारा और संगकारा के साथ बातचीत करने में बहुत ही मजा आया।’

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इस समय राजस्थान रॉयल्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक 12 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स इस समय तीसरे पायदान पर है।

close whatsapp