‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह टीम में क्यों नहीं है…’-हार्दिक को टेस्ट में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं इयान चैपल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Hardik Pandya Ian Chappell (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी हार की सबसे बड़ी वजह बनी। इस शर्मनाक हार के बाद फैंस जमकर भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल भी इस वक्त भारतीय टीम को जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इयान चैपल का कहना है कि, भारतीय खेमे में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की वापसी होनी चाहिए।

हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में देखना चाहते हैं इयान चैपल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। उस जीत में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने बड़ी भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज इयान चैपल का कहना है कि अगर टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रहेगा तो टीम को फायदा मिलेगा। इयान चैपल हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी के रेड बॉल क्रिकेट में अनुपस्थिति को लेकर खफा नजर आ रहे हैं।

इयान चैपल ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में क्यों नहीं है? लोग मुझे बोल रहे हैं कि वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सकते। आप लोग वापस से मेडिकल टीम की बात सुन रहे हैं। अगर पांंड्या खेलना चाहते हैं तो उन्हें टीम में होना चाहिए।

वह शानदार बल्लेबाज है, हाल में वह अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं। वह शानदार फील्डर भी है। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को कैमरून ग्रीन की जरूरत पड़ी है। उसी तरह भारत को हार्दिक पांड्या की भी जरूरत है।’

आपको बता दें हार्दिक पांड्या पिछले चार साल से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 532 रन और 17 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि चोट से वापसी करने के बाद से हार्दिक फिलहाल अभी सिर्फ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेल रहे हैं।

Advertisement