चहल GT के खिलाफ खेल रहे अपना 150वां IPL मैच, धनश्री का अनुभवी स्पिनर को खास संदेश

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Advertisement

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma (Pic Source-Instagram)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच राजस्थान टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए काफी स्पेशल है। बता दें, यह युजवेंद्र चहल का 150वां आईपीएल मैच है।

Advertisement
Advertisement

युजवेंद्र चहल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिना जाता है। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में युजवेंद्र चहल ने अपनी टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। युजवेंद्र चहल की इस खास उपलब्धि के लिए उनकी पत्नी और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक खास संदेश भेजा है। उन्होंने अपने पति युजवेंद्र चहल को इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए ढेर सारी बधाई दी है।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें धनश्री वर्मा ने कहा कि, ‘युजवेंद्र, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। यह मैं आपको पहले भी कह चुकी हूं और अभी भी कह रही हूं कि हम सब आपके लिए काफी खुश है। और जिस तरीके से आपने इतने सालों में अपनी टीम के लिए योगदान दिया है और इस समय आप राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान दे रहे हैं उसके लिए हम सब काफी खुश है और अपने आप को सम्मानित महसूस करते हैं।

हर बार आप काफी अच्छी तरह से मैच में वापसी करते हैं और उसके लिए हम सब आपसे काफी प्यार करते हैं। जब भी मुकाबला काफी दबाव में रहता है और कप्तान को विकेट की जरूरत होती है तब आप आकर उनके लिए महत्वपूर्ण सफलता लेते हैं। हम सब आपको हमेशा सपोर्ट करते रहेंगे और मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं। मैं आपको हमेशा चीयर करूंगी। आपको आपके 150वें आईपीएल मैच के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’

यह रही वीडियो:

युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला है। चहल ने इस सीजन 4 मैच में 8 विकेट झटके हैं।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी अनुभवी स्पिनर अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे। आईपीएल 2024 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चहल दूसरे पायदान पर है।

Advertisement