England Lions स्क्वॉड का हुआ ऐलान | CricTracker Hindi

इंडिया ए के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड लायंस के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, दो धाकड़ प्लेयर्स की हुई वापसी

इंडिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड लायंस के स्क्वॉड का हुआ ऐलान।

WTC 2023-25 Points Table: Here's a look at latest standings after England's first Test win in Christchurch against New Zealand. (Source - Getty Images)
England’s first Test win in Christchurch against New Zealand. (Source – Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है, जहां 20 जून से दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 जून से नॉर्थम्प्टन में शुरू होगा। इस अभ्यास मैच से पहले इंग्लैंड लायंस की टीम में दो बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनके पास अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर सीनियर टीम में जगह पक्की करने का शानदार मौका है।

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में तेज गेंदबाज जोश टंग और अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को इंग्लैंड लायंस की टीम में जोड़ा गया है। यह टीम शुक्रवार को नॉर्थम्पटंन में इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। यह मुकाबला दोनों खिलाड़ियों के लिए 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में अपनी जगह सुनिश्चित करने का सुनहरा अवसर है।

इंग्लैंड के खिलाफ जीत में जोश टंग ने निभाई थी अहम भूमिका

जोश टंग ने पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड की पारी और 104 रनों की जीत में अहम योगदान दिया था। उनकी रफ्तार और बाउंस ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। वहीं, 36 वर्षीय क्रिस वोक्स ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में चोट से उबरते हुए शानदार वापसी की है। उन्होंने वार्विकशर के लिए छह विकेट चटकाए और घरेलू परिस्थितियों में अपनी उपयोगिता साबित की। वोक्स इस अभ्यास मैच के जरिए टेस्ट सीरीज में अपनी जगह पक्की करने के लिए उत्सुक हैं।

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी इकाई को हाल ही में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। गस एटकिंसन जिम्बाब्वे के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पहले टेस्ट के लिए अनिश्चित हैं। मार्क वुड घुटने की चोट के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर अंगूठे की चोट के कारण कम से कम दूसरे टेस्ट तक नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टंग और वोक्स के लिए यह अभ्यास मैच अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाने का एक बड़ा अवसर है।

दूसरे अनऑफीशियल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड लायंस का स्क्वॉड

जेम्स रीऊ (कप्तान और विकेटकीपर), फरहान अहमद, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, मैक्स होल्डन, बेन मैककिनी, एडी जैक, अजीत सिंह डेल, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

close whatsapp