Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद फूटा PCB के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी का गुस्सा, कहा- मैंने ACC को बताया था कि……

Asia Cup 2023: नजम सेठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ट्वीट कर लिखा कि, काफी निराशाजनक है, बारिश ने क्रिकेट जगत के सबसे बड़े मुकाबले को धो दिया।

Advertisement

Najam Sethi (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बीते शनिवार को एशिया कप (Asia Cup) का ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया। जो बारिश के कारण रद्द हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। बता दें उनका कहना था कि ACC ने उनकी बात नहीं मानी अगर मान ली होती तो यह मैच रद्द नहीं होता। बता दें नजम सेठी ने श्रीलंका में नहीं बल्कि UAE में एशिया कप कराने को लेकर अपील की थी।

नजम सेठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जाहिर की नाराजगी 

दरअसल नजम सेठी (Najam Sethi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ट्वीट कर लिखा कि, काफी निराशाजनक है, बारिश ने क्रिकेट जगत के सबसे बड़े मुकाबले को धो दिया। PCB अध्यक्ष के तौर पर मैंने ACC से एशिया कप का मुकाबला UAE में कराने की अपील की थी। लेकिन श्रीलंका में मुकाबले कराने के लिए अजीबोगरीब बहाने बनाए गए थे।

उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि, दरअसल जब पिछली बार सितंबर में जब एशिया कप वहां खेला गया था तब भी स्थिति वैसी ही थी। इतना ही नहीं अप्रैल 2014 में आईपीएल के दौरान और सितम्बर 2020 में भी परिस्थिति वैसी ही थी। ऐसे में खेल पर राजीनीति भारी है, जो माफ़ी के योग्य नहीं है।

 

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी ईशान किशन (82) (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या  (87) (Hardik Pandya) ने की। वहीं पाक टीम की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), नसीम शाह (Naseem Shah) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने की।

यहां पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन की पारी देख, खुद पर काबू नहीं रख पाई गर्लफ्रेंड Aditi Hundia 

Advertisement